• September 24, 2018

सरकारी जमीन पर चलने वाले रोटी बैंक और अवैध गौशालाएं हटवाई जाएं : राज्यमंत्री

सरकारी जमीन पर चलने वाले रोटी बैंक और अवैध गौशालाएं हटवाई जाएं : राज्यमंत्री

हिसार—- जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल ने निर्देश दिए कि शहर में सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से चलने वाले रोटी बैंक या इस प्रकार की अन्य गतिविधियों को बंद करवाकर सरकारी जमीन से कब्जा छुड़वाया जाए।

राज्यमंत्री ने यह निर्देश जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक के दौरान जनसमस्याएं सुनते हुए दिए। इस दौरान उन्होंने 16 मामलों की सुनवाई करते हुए 13 मामलों का मौके पर ही समाधान किया। शेष तीन शिकायतों के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों की जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है।

राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आमजन से आह्वान किया कि जो लोग ऐसी कंपनियों की धोखाधड़ी के शिकार हुए है वे नि:संकोच एडीसी को अपनी शिकायत दें। फ्यूचर मेकर मामले में उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कंपनी से अर्जित आय से बनाई गई हर प्रकार की प्रोपर्टी को जब्त किया जाए, फिर प्रोपर्टी चाहे किसे के नाम क्यों न हो।

उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इस मामले में नगर निगम को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जल्द ही शहर में बेसहारा पशुओं को पकडऩे का अभियान पटेल नगर के सामुदायिक केंद्र के सामने से ही शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही रोटी बैंक जैसी गतिविधियों से भी सरकारी जमीन को मुक्त करवाया जाएगा।

नवदीप कालोनी के लोगों द्वारा पूर्व में पानी की समस्या के संबंध में रखी गई एक शिकायत पर सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इस मामले का समाधान हो गया है और वे पूरी तरह से संतुष्ट हैं। इसके लिए उन्होंने प्रशासन व राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

जन परिवाद समिति के समक्ष अन्य शिकायतें भी रखी गई जिनमें से अधिकतर का समाधान करते हुए राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शेष शिकायतों के समाधान के लिए कमेटियों का गठन करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply