- December 28, 2020
सम्मान समारोह –शिव भक्त मंडल —जिला प्रमुख श्रीमती इंदिरा देवी मीणा
प्रतापगढ़—-श्री दीपनाथ महादेव तीर्थ प्रतापगढ़ में जिला प्रमुख श्रीमती इंदिरा देवी मीणा एवं विधायक श्री रामलाल जी मीणा का स्वागत एवं सम्मान समारोह शिव भक्त मंडल परिवार द्वारा आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम स्वयंभु श्री दीपनाथ महादेव जी के अभिषेक से किया गया
इसके पश्चात गीता भवन प्रांगण में जिला प्रमुख महोदय एवं विधायक महोदय का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि राधा किशन जी पालीवाल, जगदीश जी भाया ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी ओझा, ताराचंद जी, कैलाश जी, उदय लाल जी अहीर किसान यूनियन के अध्यक्ष दूल्हे सिंह जी आंजना मोहित जी भावसार ,प्रवीण जी जैन , मांगीलाल जी चंदेल ,जगदीश जी तिवारी
थे
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों के शाल माला उपर्णा ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया
इसके पश्चात जिला प्रमुख महोदय माननीय विधायक महोदय को साफा पहनाकर और 21 किलो की
फूलों की माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया
शाब्दिक स्वागत एवं पूर्व में हुए विकास कार्यों के बारे में श्री राजेंद्र टेलर द्वारा विस्तार से बताया गया नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री उदय लाल जी अहीर द्वारा श्री दीप नाथ महादेव परिसर को तीर्थ के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास किए जाने पर जोर दिया गया ।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी ओझा द्वारा उनके कार्यकाल में श्री दीपनाथ महादेव क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दिया गया।
श्री दीपनाथ महादेव परिसर को तीर्थ के रूप में विकसित करने की कार्य योजना के बारे में श्री दीपक पंचोली के द्वारा विस्तृत कार्य योजना एवं एस्टीमेट प्रस्तुत किया गया उनके द्वारा श्री दीपनाथ महादेव मंदिर परिसर क्षेत्र के चारदीवारी निर्माण, मरम्मत कार्य ,विद्युत साज सज्जा, बगीचा निर्माण, गीता भवन मरम्मत कार्य व हाई मास्क लाइट लगवाना और क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा इनवर्टर लगवाने का प्रस्ताव शिव भक्त मंडल द्वारा माननीय विधायक महोदय को प्रस्तुत किया गया जिसकी अनुमानित लागत 19560000 रु अक्षरे एक करोड़ पिचानवे लाख साठ हजार रूपए है।
जिला प्रमुख द्वारा अपने उद्बोधन में उक्त कार्य में वांछित सहयोग देने की सहमति प्रदान की गई साथ ही माननीय विधायक महोदय द्वारा गौतमेश्वर महादेव्, योगेश्वर महादेव, गुप्तेश्वर महादेव में करवाये गये कार्यो के बारे में बताया गया तथा दीपनाथ तीर्थ में प्रस्तावित 19560000 एक करोड़ पीचानवे लाख साठ हजार रुपए के समस्त कार्यो को करवाने की स्वीकृति प्रदान की गई साथ ही शिवभक्त मंडल द्वारा किये जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंशा की गई।
इस हेतु समस्त शिवभक्तों द्वारा विधायक महोदय का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया
आभार प्रदर्शन मनीष रावल द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री जगदीश चन्द्र सालवी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सचिन खत्री, विनोद चौहान, रिंकेश पालीवाल, धर्मराज सोनी, सतीश सोलंकी, गजेंद्र सोनी, वरुण गोस्वामी, घनशयाम बारोलिया, मनसुख जी सोनी, महावीर चंडालिया, शिवम कुमावत
प्रशांत जी व्यास ,रवि प्रकाश जी ओझा, द्वारका प्रसाद जी देवड़ा गजेंद्र खत्री वरदीचन्द मीणा कुणाल दशनलिया ,मनीष जैन, शंकर दशलानीया ,इंद्रप्रकाश शर्मा अशोक टांक , रिंकेश पालीवाल ,जितेंद्र हड़पावत, अखिलेश डागरिया, राजू पार्षद, जितेंद्र मारवाड़ी सूरजमल मीणा बालूराम मीणा आदि उपस्थित थे।