• November 18, 2014

सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण लगन एवं जवाबदेयता से कार्य सुनिश्चित करें-शिक्षा राज्य मंत्री

सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण लगन एवं जवाबदेयता से कार्य सुनिश्चित करें-शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर- प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि प्रदेश की शिक्षा को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण लगन एवं पूर्ण जवाबदेयता से कार्य करना सुनिश्चित करें।

श्री देवनानी सोमवार को शिक्षा संकुल स्थित सर्वशिक्षा अभियान के सभागार में राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद के कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उहोने कहा कि अभियान की सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व सार्थक परिणामों के लिए संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से फिल्ड में जाकर मॉनिटरिंग, मूल्यांकन एवं नवाचार करने होंगे तथा नियमित मासिक प्रगति रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करनी होगी ताकि निर्धारित लक्ष्यों को यथासमय प्राप्त कर सकें।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रारम्भिक शिक्षा की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृत किया गया बजट निर्धारित समय पर निचले स्तर तक पहुंच सके ताकि समय पर सभी योजनाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित हो सके। उन्होने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु चलाये जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अध्यापकों को गहन व प्रभावी प्रशिक्षण दिया जावे ताकि वे विद्यालयों में जाकर बालक-बालिकाओं को नवीन तकनीकी के साथ अध्यापन कराकर उन्हे लाभान्वित किया जा सके।

श्री देवनानी ने कहा कि संबंधित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था हो। इसके लिए आगामी मार्च 2015 तक प्रदेश के सभी स्कूलों में शोचालयों एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जावे। शिक्षा मन्त्री ने योजनान्तर्गत मूक बधिर बालक-बालिकाओं को दिये जाने वाले उपकरण निर्धारित समयावधि में विशेष प्राथमिकता से बालकों को उपलब्ध कराने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं आयुक्त राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद श्री पवन कुमार गोयल ने राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद की गतिविधियों एवं प्रगति से अवगत कराते हुए परिषद द्वारा संचालित सभी गतिविधियों/योजनाओं की गहन मॉनिटरिंग करते हुए सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त कर शतप्रतिशत लक्ष्य हांसिल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में अतिरिक्त आयुक्त, राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद श्री हरिमोहन, वित्त नियन्त्रक श्रीमती अनुपमा शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित सभी योजनाओं को प्रभावी बनाने के निर्देश

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा एवं भाषा विभाग राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने प्रदेश मे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित सभी योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

श्री देवनानी सोमवार को शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन में स्थित सभागार में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उहोने अभियान के अन्तर्गत संचालित योजनाओं विद्यालय सुदृढ़ीकरण कार्य, मेजर रिपेयरिंग कार्य, शिक्षण प्रशिक्षण, माईनर रिपेयर आदि के लिए स्वीकृत राशि का व्यय निर्धारित समयावधि में कर सद्उपयोग करने के निर्देश दिये ताकि प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में आवश्यकतानुसार आधारभूत सुविधाओं का विकास कर बालक-बालिकाओं को लाभान्वित किया जा सके।

शिक्षा राज्यमंत्री ने अभियान के अन्तर्गत संचालित मॉडल स्कूल योजना, मॉ शारदे बालिका छात्रावास, व्यवसायिक शिक्षा योजना आदि की प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को इन सब योजनाओं को समयबद्घ कार्ययोजना के अनुसार प्राथमिकता से क्रियान्विति करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में शासन सचिव, माध्यमिक शिक्षा एवं पदेन राज्य परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान श्री नरेश पाल गंगवार, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री सुवालाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…
4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

नई दिल्ली: ——— एनएचआरसी, भारत द्वारा आयोजित 4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप…
केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

एनएचआरसी, भारत ने केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित…

Leave a Reply