• January 27, 2023

सम्प्रेषण गृह प्रतापगढ़ का निरीक्षण

सम्प्रेषण  गृह प्रतापगढ़ का निरीक्षण

प्रतापगढ़—— माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना में श्री शिवप्रसाद तम्बोली, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ ने स्थानीय बाल सम्पे्रक्षण गृह एवं किशोर गृह लोहारिया का निरीक्षण किया।


माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश की पालना में व माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार सम्पे्रषण गृह, किशोर गृह एवं शिशु गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधीक्षक श्री महिपाल टेलर छात्रावास अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में 05 उपेक्षित बालक, 03 शिशु तथा 03 विधि से संघर्षरत बालकों को बाल सम्पे्रषण गृह में रखा गया है।
निरीक्षण के दौरान श्री सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सम्पे्रषण गृह में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को सुधारे जाने के निर्देश प्रदान किये। विधि से संघर्षरत बालकों को में जिन बालकांे की आयु 16 वर्ष हो चुकी है उन्हें प्लेस आॅफ सेफ्टी में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये गए। बालकों को मेन्यूअल के अनुसार दूध आदि खाद्य सामग्री दिये जाने हेतु भी निर्देश दिये गए। सर्दी के मौसम में बालकों को ओढ़ने के के लिए रजाई/कंबल व स्वेटर उलब्ध कराए जाने के निर्देश दिये गए। उपस्थित बालकों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में भी बताया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

Leave a Reply