• July 12, 2017

सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण करें नहीं तो होगी कार्यवाही – जिला कलक्टर

सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का शत-प्रतिशत  निस्तारण करें नहीं तो होगी कार्यवाही – जिला कलक्टर

जयपुर———–जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि वे अपने विभाग से संबंधित सम्पर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

श्री महाजन कलेक्ट्रेट के सभागार में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को आगामी 15 अगस्त तक शत-प्रतिशत प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नए दर्ज होने वाले प्रकरणों में भी वांछित कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरते, नहीं तो संबंधित अधिकारी के बारे में उनके विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा। उन्होंने सभी निस्तारित प्रकरणों का समयबद्ध रूप से सत्यापन करने के साथ ही सम्पर्क पोर्टल पर अपने प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री श्यामसिंह शेखावत ने कहा है कि आगामी बैठक तक विभाग से संबंधित सभी प्रकरण शून्य होने चाहिए, सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से हो, यह आप सबकी जिम्मेदारी है। बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply