• January 12, 2021

समेकित बाल विकास सेवाओं के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के विकास के लिए सक्रिय रहकर कार्य किया जाए -महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री

समेकित बाल विकास सेवाओं के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के विकास के लिए सक्रिय रहकर कार्य किया जाए -महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री

जयपुर—– महिला एंव बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि समेकित बाल विकास सेवाओं के अन्र्तगत संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी कार्य योजना बनाकर समय पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

श्रीमती भूपेश मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक के दौरान संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुये यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि विभागीय वेबसाईट के अपडेशन की कार्यवाही शीघ्र अमल मे लाने के साथ ही किराय के भवनों मे संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को राजकीय विद्यालयों मेें स्थानान्तरित करने का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिये।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के निरीक्षण गतिविधियों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषाक वितरण की पालना सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि मीडिया प्लान के अनुमोदन अनुसार विभागीय गतिविधियों के प्रचार प्रसार पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा नवीन इन्दिरा गाँधी मातृ-पोषण योजना के कलैण्डर व मुद्रण की कार्यवाही में प्रगति लाने के साथ ही प्री. स्कूल किट के प्रस्ताव, कुपोषण गाईड लाईन, प्रपत्र, कार्ड के मुद्रण पर भी शीघ्र कार्यवाही के साथ विभागीय पत्रावलियों का समय पर निस्तारण किया जाए।

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री के.के. पाठक ने महिला कल्याण कोष के तहत अपनी बचत बीमा योजना के साथ ही आधार किट के लिए कार्य में तेजी लाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आगंनबाड़ी केंन्द्रो के नवीन भवनों में शौचालय, पेयजल की सुविधा सहित आधारभूत विकास के लिए सेवानिवृत अभियंता को लगाने के निर्देश दियें ताकि समय पर मॉनिटरिंग की जा सकें।

बैठक में समेकित बाल विकास सेवाऎं विभाग की निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह ने पोषाहार वितरण, विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण तथा माह दिसम्बर तक विभिन्न योजनाओं में अर्जित की गई उपलब्धियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply