- July 4, 2015
समीक्षात्मक बैठक : विकास करना हमारी प्राथमिकता – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर -चिकित्सा, स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा झुंझुनूं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड ने कहा है कि जिले का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले को विकसित करने में प्रशासन मुख्य कड़ी है, जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग किया जाना आवश्यक है। शुक्रवार को कलेक्टे्रट सभागार में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिलों में माह के प्रथम शुक्रवार को प्रभारी मंत्री द्वारा समीक्षात्मक बैठक आयोजित कर आम आदमी की समस्याओं का निराकरण कर उसे राहत पंहुचाने का निर्णय राज्य की मुख्यमंत्री राजे ने लिया है। उन्होंने प्रभारी सचिव, डॉ. ललित मेहरा को निर्देशित किया है कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद के सन्दर्भ में आवश्यकतानुसार सक्षम अधिकारी को मौके पर भेजकर परिवाद का निस्तारण करवाया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया है कि उनके यहां स्थापित नियंत्रण कक्ष में दर्ज शिकायत का निस्तारण निश्चित समयावधि में करवाएं और जिले के सभी गांवों का एटलस तैयार करवाएं कि किस गांव में कितने हैण्डपम्प हैं, कितने खराब हो गए है, कितने हैण्डपम्पों का पानी पीने योग्य न होने के कारण परित्याग कर उनको लाल रंग से पुतवा दिया गया है।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिले में ढीले तारों से होने वाले संभावित खतरे को देखते हुए ढीले तारों को तुरंत ठीक करने, आंधी-तूफान के कारण जो खंभे टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई उसे बहाल करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जिन राजकीय विद्यालयों में विद्युत एवं पानी के कनेक्शन नहीं हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर उक्त कनेक्शन दिए जाएं।
उन्होंने आगामी खरीफ फसल की बुआई को देखते हुए खाद और बीज की मांग और आपूर्ति बीच अंतर को कम करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने जिले की 400 कि.मी. नॉन पेचेबल सड़कों का नोट तैयार कर भिजवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को कहा है। उन्होंने नरहड़ दरगाह के रास्तों तथा दरगाह के मुख्य दरवाजे सहित अन्य सौंदर्यकरण के कार्य करवाने के लिए प्रस्ताव भिजवाने को कहा है।
उन्होंने जिले में ओला वृष्टि से प्रभावित शेष रहे किसानों को 7 दिवस में मुआवजा राशि वितरित करने के निर्देश संबंधित को दिए है। उन्होंने राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान अधिक से अधिक पुराने लंबित मामलों को निपटाने के लिए भी संबंधित अधिकारी को कहा है। वहीं उन्होंने रोजे को देखते हुए मण्डावा में दिन में दो बार जलापूर्ति करने के निर्देश जलदाय विभाग के अधिकारी को दिए हैं।
उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि जिन पंचायतों में वर्षा के पानी की निकासी की व्यवस्था अच्छी नहीं है वहां पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक पंचायत समिति से कम से कम 5-5 ऐसे गांवों का चयन किया जाए जहां पर बरसाती पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है।
बैठक में जिले की सांसद श्री संतोष अहलावत, मण्डावा विधायक श्री नरेन्द्र कुमार, पिलानी विधायक श्री सुन्दर लाल, उदयपुरवाटी विधायक श्री शुभकरण चौधरी, नगर परिषद के सभापति श्री सुदेश अहलावत, जिले की चिड़ावा, सूरजगढ़, झुंझुनूं, अलसीसर पंचायत समितियों के प्रधान, प्रभारी सचिव डॉ. ललित मेहरा, जिला कलेक्टर श्री एस.एस. सोहता, जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
चिकित्सा मंत्री ने किया पौधारोपण
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा सघन पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है जिसकी शुरूआत झुंझुनूं से की गई है। वे शुक्रवार को राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक चिकित्साकर्मी द्वारा 5-5 पौधे लगाने का लक्ष्य इस वर्षा मौसम में दिया गया है।
अस्पताल परिसर में चिकित्सा मंत्री के अलावा जिले की सांसद संतोष अहलावत, पिलानी विधायक श्री सुन्दर लाल, उदयपुरवाटी विधायक श्री शुभकरण चौधरी, मण्डावा विधायक श्री नरेन्द्र कुमार, जिले के प्रभारी सचिव डॉ. ललित मेहरा, जिला कलेक्टर एस.एस. सोहता, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. धौलपुरिया, पी.एम.ओ. डॉ. शीशराम गोठवाल सहित चिकित्सकों द्वारा भी पौधारोपण किया गया।
—