समाधान शिविर – 54 लाख रूपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की स्वीकृति

समाधान शिविर – 54 लाख रूपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की स्वीकृति

रायपुर ———–मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड स्थित ग्राम बासेन में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों की मांग पर 54 लाख रूपए से अधिक लागत के अनेक निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की।

उन्होंने बासेन के निकटवर्ती ग्राम बकोई में 48 लाख रूपए की लागत से स्टाप डेम के निर्माण और बासेन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकान के भवन के निर्माण के लिए छह लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री आज सवेरे जांजगीर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर अचानक बासेन पहुंचे और वहां समाधान शिविर में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने बासेन में मिनी स्टेडियम, पेण्डरखी में उप स्वास्थ्य केन्द्र और ग्राम पंचायत के भवन, परसा गांव की प्राथमिक शाला में दो अतिरिक्त कक्ष के निर्माण, पण्डोपारा मंे एक हैण्डपम्प, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत बकोई में दो कुएं की स्वीकृति प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने शिविर में बासेन और चकेरी गांव के सभी घरों के विद्युतीकरण, घाटबर्रा के उरांवपारा में विद्युतीकरण, परसा में केसीपारा और बोदेलापारा में विद्युतीकरण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। शिविर में मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से समाधान शिविर में ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related post

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…
अक्टूबर-दिसंबर में भारत की अर्थव्यवस्था में 6.2% की वृद्धि

अक्टूबर-दिसंबर में भारत की अर्थव्यवस्था में 6.2% की वृद्धि

नई दिल्ली (रायटर) –  आधिकारिक आंकड़ों से पता चला कि अक्टूबर-दिसंबर में भारत की अर्थव्यवस्था में…
महिलाओं के लिए रोज़गार का माध्यम है नया बाजार

महिलाओं के लिए रोज़गार का माध्यम है नया बाजार

आशा नारंग (अजमेर) ——-राजस्थान का अजमेर पर्यटन और तीर्थ नगरी होने के कारण बहुत लोगों के…

Leave a Reply