समाधान शिविर—3561 मांग के एवं 99 शिकायत से संबंधित आवेदन पत्र

समाधान शिविर—3561 मांग के एवं 99 शिकायत से संबंधित आवेदन पत्र

मुंगेली(छत्तीसगढ)—–जिले के विकासखण्ड लोरमी के सुदूर ग्राम डिंडौरी में लोक सुराज अभियान के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। हजारों आवेदन पत्रों का निराकरण होने से लोगों में उत्साह दिखाई दिया। लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण में आयोजित डिंडौरी समाधान शिविर में 3660 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। इसमें 3561 मांग के एवं 99 शिकायत से संबंधित आवेदन पत्र शामिल है।

इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री तोखन साहू ने लोगों से कहा कि हर साल गर्मी में लोक सुराज अभियान का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस वर्ष दूसरे वर्ष की अपेक्षा भिन्न है। उन्होने कहा कि शिविर का लक्ष्य लोगों की समस्याओं, शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण किया जाना है।

समाधान शिविर में जननी सुरक्षा योजना का लाभ लेने एवं संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने ग्रामीणों को समझाईश दी गई। आवास योजना के तहत 272 लोगों के लिए आवास की स्वीकृति दी गई है। अब उनका स्वयं का मकान होगा।

ग्राम डिंडौरी में आयोजित समाधान शिविर में संसदीय सचिव श्री साहू की उपस्थिति में अधिकारियों ने विभागवार निराकृत आवेदन पत्रों को पढ़कर सुनाया। ग्राम पैजनिया की श्रीमती त्रिवेणी कश्यप को गौशाला शेड निर्माण हेतु 47000 रूपये की स्वीकृति दी गई है।

शिविर में पढ़कर सुनाने से खुश हुए। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 3357, राजस्व विभाग द्वारा 14, श्रम विभाग द्वारा 47, कृषि विभाग द्वारा 75, मछली पालन विभाग द्वारा 13, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18, वन विभाग द्वारा 19, जल संसाधन विभाग द्वारा 6, आदिवासी विकास विभाग द्वारा 3, लोक निर्माण विभाग द्वारा 9, उद्योग विभाग द्वारा 37, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 13, शिक्षा विभाग द्वारा 35, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 4, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं सहकारिता विभाग द्वारा 1-1 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दिकी ने महिलाओं को शराबबंदी और शौचालय का शत प्रतिशत सदुपयोग हेतु आगे आने कहा। कार्यक्रम का संचालन श्री रामकुमार पात्रे ने किया।

शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्याणी शांडिल्य, एसडीएम श्री सीएस पैकरा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमाशंकर बंधे, श्री कमलेश मिश्रा, जनपद सदस्य, पंच-सरपंच, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply