समाधान शिविर -दो हजार 915 आवेदनों का निराकरण

समाधान शिविर -दो हजार 915 आवेदनों का निराकरण

रायपुर————-प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत अम्बिकापुर जनपद के ग्राम परसा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्राम पंचायत परसा, सोनपुरकला, रजपुरीखुर्द, भकुरा, मलगंवाखुर्द, रनपुरखुर्द, कंचनपुर, बकनाखुर्द, भफौली और करम्हा से दो हजार 926 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमेें से दो हजार 915 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया।

शिविर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 32 लाख 48 हजार रूपए की लागत से 16 कूप निर्माण, 42 हजार रूपये की लागत से 01 पशु शेड निर्माण की स्वीकृति दी गई।

खाद्य विभाग द्वारा 35 नये राशन कार्ड जारी किये गये तथा 70 परिवारों के राशन कार्ड में नये नाम जोड़ने की जानकारी दी गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 32 हैण्डपम्प खनन की स्वीकृति तथा 1 नल-जल योजना की स्वीकृति प्रदान की गई।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 12 लाख 90 हजार रूपये की लागत से 02 आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है। राजस्व विभाग द्वारा 29 नामांतरण, 69 बंटवारा, 30 सीमांकन, 8 ऋण पुस्तिका, 14 वन अधिकार पत्र, 6 जाति प्रमाण पत्र तथा 29 अभिलेख सुधार प्रकरणों का निराकरण किया गया।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply