- May 20, 2017
समाधान शिविर
रायपुर—————-पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर लोक सुराज अभियान के तहत कुरूद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कोर्रा में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए।
श्री चन्द्राकर ने कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को धरातल पर कारगार करने के लिए जरूरी परिवर्तन के साथ नवाचार को अपनाना जरूरी है, तभी गांव, समाज और परिवार समृद्ध होगा। उन्होने इस मौके पर पर एक करोड़ पांच लाख रूपए की लागत से बने अटल व्यावसायिक परिसर और स्कूल भवन का लोकार्पण किया।
आठ लाख 92 हजार रूपए की लागत से निर्मित अटल व्यावसायिक परिसर तथा 96 लाख रूपए की लागत से बने हायर सेकण्डरी स्कूल के नवनिर्मित भवन शामिल हैं।
श्री चंद्राकर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा गरीबों और जरूरतमंद लोगों को ग्रामीण विकास योजनाओं के जरिए उनका आर्थिक और सामाजिक सुदृढ़िकरण का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने कुपोषण, अस्वच्छता, नशा तथा बेरोजगारी जैसी सामाजिक बुराइयों पर जीत की ओर अग्रसर होकर विकास के नए अध्याय की शुरूआत की है।
श्री चन्द्राकर ने राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ऊर्जा, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य, कृषि, पशुधन विकास, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, श्रम और जल संसाधन विभाग के प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि कोर्रा क्लस्टर में कुल 1894 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1891 आवेदनों का निराकरण कर उनकी जानकारी आज आयोजित शिविर में दी गई। इनमें 1860 आवेदन मांग तथा 31 शिकायतें शामिल थीं।
सर्वाधिक 1266 आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्राप्त हुए। इसी तरह समाज कल्याण विभाग को 218, खाद्य विभाग को 89, स्वच्छ भारत मिशन को 36, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को 24, पशु चिकित्सा विभाग को 23 तथा विद्युत विभाग को 21 आवेदन प्राप्त हुए थे।
इस अवसर पर धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू, कुरूद जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा साहू, उपाध्यक्ष श्री छत्रपाल बैस सहित बड़ी संख्या में ग्रामण उपस्थित थे।