• October 9, 2016

समाज के प्रेरणास्रोत महात्मा ज्योतिबा फुले : नायब सैनी

समाज के प्रेरणास्रोत महात्मा ज्योतिबा फुले : नायब सैनी

बहादुरगढ़, 9 अक्टूबर——हरियाणा सरकार में खनन एवं अक्षय ऊर्जा राज्य मंत्री नायब सैनी ने कहा कि मौजूदा सरकार देश पर कुर्बान होने वाले रणबांकुरों और सामाजिक उत्थान में सक्रिय भूमिका अदा करने वाली महान श्ख्सियत को प्रेरणास्रोत मानती है और युवा पीढ़ी उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़े इसके लिए समयानुसार कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को जागृत किया जा रहा है।

श्री सैनी रविवार को बहादुरगढ़ शहर के वार्ड 14 सैनीपुरा में महात्मा ज्योतिबा राव फूले प्रवेश द्वार के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। विधायक नरेश कौशिक व लाडवा से विधायक डा.पवन सैनी की उपस्थिति में राज्य मंत्री नायब सैनी ने प्रवेश द्वार को शहरवासियों को समर्पित किया। 09-nayab-saini

प्रवेश द्वार का उद्घाटन करने उपरांत राज्य मंत्री नायब सैनी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि एक नवंबर 2016 से प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है जिसमें प्रदेश सरकार की ओर से आमजन से जुड़ी करीब 50 बड़ी विकासात्मक घोषणाएं होंगी।

उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा प्रदेश की जनता को सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। प्रदेश की जनता कल्पना भी नहीं कर पाएगी की इतनी विकासात्मक योजनाओं को उन्हें समर्पित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में विकास योजनाओं में भेदभाव बरता जाता था किंतु केंद्र सरकार में भाजपा के नेतृत्व में महज दो साल के कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश में 14 नए नेशनल हाईवे पास हुए हैं और हाल ही में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गड़करी के साथ हुई मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल की बैठक में केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा प्रदेश के सड़क तंत्र को मजबूती प्रदान करने का पूर्ण सहयोग दिया है।

खनन राज्य मंत्री श्री सैनी ने कहा कि ई टेंडरिंग के माध्यम से खनन कार्य ब्लाक वाइज कराया जा रहा है और पैरा मीटर निर्धारित किए गए हैं। पोलिसी के तहत पूर्णतया पारदर्शिता के साथ सरकार की ओर से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

अक्षय ऊर्जा विभाग की ओर से राजकीय इमारतों, विश्वविद्यालयों, कालेज को सोलर सिस्टम से जोडऩे की प्रक्रिया चलाई गई है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करते हुए सोलर सिस्टम का उपयोग करने की पहल राज्य सरकार ने की है। साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर सिस्टम की उपयोगिता सिद्ध करने के लिए योजनाएं बनाई गई हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लाडवा से विधायक डा.पवन सैनी ने कहा कि आज ईमानदार नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास की ओर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले सरीखे समाज सुधारक की बदौलत ही युवा पीढ़ी नई सोच के साथ आगे बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि महान शख्सियत किसी जाति या धर्म की नहीं अपितु पूरे राष्ट्रहित की धरोहर होती है।

विधायक नरेश कौशिक ने राज्य मंत्री नायब सैनी व विधायक डा.पवन सैनी का हलके के जनप्रतिनिधि के तौर पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की सोच को सार्थक करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार विकासोन्मुखी सोच के साथ विकास की ओर अग्रसर है।

उन्होंने बताया कि प्रदेशवासी भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त शासन के साथ सुखद वातावरण की अनुभूति कर रहे हैं। बिना किसी भेदभाव के समुचित विकास की धारणा के साथ सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ हलका विकास में सर्वोपरि बने इसके लिए सरकार की ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है।

इस मौके पर सैनी समाज के प्रधान शेखर सैनी, जसबीर सैनी पार्षद, रणसिंह सैनी, रामकुमार सैनी, अतरे, नरेश सैनी, मांगेराम, दिनेश शेखावत, कैप्टन बलवान खत्री, कैप्टन राम सिंह दलाल, अशोक शर्मा, राजेश गोयल, रिंकू चुघ, हरिमोहन धाकरे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply