• January 28, 2019

समाचार परिक्रमा— स्वाईन फ्लू से पहले ही टेमू फ्लू ठोकिये–मुख्यमंत्री गहलोत

समाचार परिक्रमा—  स्वाईन फ्लू से पहले ही टेमू फ्लू ठोकिये–मुख्यमंत्री गहलोत

**** इस सप्ताह के चयनित ट्वीट ****

—- भारत रत्न अवसाद में योग बाबा रामदेव @yogrishiramdev – मैं सरकार से आग्रह करूँगा की इन 70 सालों में कोई न कोई संन्यासी ऐसा हुआ होगा जिसने देश के लिए भारत रत्न गौरव पाने का काम किया होगा… दुर्भाग्य है की एक भी सन्यासी को ये पुरस्कार नहीं मिला है… अवसाद व्यथा योग बाबा रामदेव

—- Yogi Adityanath‏– अच्छा हुआ मुंबई में पकड़े गए आतंकी, नहीं तो अगर वो उत्तर प्रदेश मे घुसते तो मै उन्हें प्रदेश की सीमा पर निपटा देता।—– अपराध और आतंक पर कहर का नाम- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

— Jagat Prakash Nadda ‏——भागलपुर की रीता देवी जी काफ़ी समय से बीमार थी।पैसे की कमी के कारण परिवार इलाज नहीं करा पा रहा था। फिर एक दिन आशा दीदी “मोदी जी” की चिट्ठी लेकर आयी और परिवार को पता चला की उनका नाम AyushmanBharat PMJAY योजना मे है।मोदी जी के पत्र ने उनको राह दिखायी,अब इनका मुफ़्त इलाज हो रहा है।
**************************

तमिलनाडु के मदुरै में 1200 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स की आधारशिला रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगाह किया है की देश को लूटने वाले हर व्यक्ति को कानून का सामना करना होगा’
*******—————————–
बिहार मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित लोकसंवाद –जन समस्या का समाधान नहीं। इसमें चुनिंदा प्रश्न के लिए कुछ चुनिंदा व्यक्ति भाग लेते है। इसमें जनता के बीच रहने वाले लोगो की सहभागिता जरुरी है।
***************************

न्यूटन के नियमों पर Deputy Distt Education Officer अजय शर्मा का पिछले 36 वर्षों से सांइस के फंडामैंटल नियमों पर रिसर्च जारी है। वाशिंगटन में अमेरिकन ऐसोसिएसन आफ टीचर्ज की कांफ्रेंस में प्रस्तुत, अमेरिकन ऐसोसिएसन आफ फिजिकल टीचर्स के प्रेजीडेट प्रों गौरडन पी रामसे ने 22 अगस्त, 2018 की रिपोर्ट में कहा है कि अजय के प्रयोगो से न्यूटन के तीसरे नियम में संशोधन संभव है — 105 वीं Indian Science Congress मणिपुर यूनिवर्सिटी मे प्रस्तुत—-वेब मीडिया www.navsancharsamachar.com के ध्यानाकर्षण ई -पत्र से — National Academy इलाहबाद ने 17 Feb 2019 थीसिस भेजने के लिए कहा है इसके लिए धन्यवाद अजय जी , आपको सफलता मिले इससे हम सभी भारतीयों का सर गौरवान्वित होगा। शोध अब इस अवस्था में है जहाँ 10 लाख रूपये तक खर्च में मदद चाहिए इसलिए अगर कोई व्यक्ति अजय जी को सहयोग करना चाहते हैं तो —094184 50899, 094183 09989—
****************************************************
कुछ ख़ास —

– दिवस की पहली परेड 1955 को दिल्ली के राजपथ पर हुई थी।

– भारतीय संविधान की दो प्रत्तियां जो हिन्दी और अंग्रेजी में हाथ से लिखी गई और असली कॉपी प्रेम बिहारी नारायण राय जादा ने हाथ से लिखी थी।

-भारतीय संविधान वर्तमान समय में 465 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां और 22 भागों में विभाजित है।

– संविधान का फाइनल ड्राफ्ट तैयार करने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे।

– संविधान के प्रारूप पर कुल 114 दिन बहस हुई।– 465 अनुच्छेद, तथा 12 अनुसूचियां हैं और ये 22 भागों में विभाजित है।

– पूर्ण स्वराज दिवस (26 जनवरी 1930) को ध्यान में रखते हुए भारतीय संविधान 26 जनवरी को लागू किया गया था।

– 70वां गणतंत्र दिवस– के अवसर पर मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामफोसा

>>146 महिला जवानों और आजाद हिंद फौज के 4 सैनिक पहली बार परेड में शामिल

पहली बार परेड में 90 साल से ज्यादा की उम्र सैनिक

गणतंत्र दिवस की परेड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज (आईएनए) के चार पूर्व सैनिक लालतीराम (98), परमानंद (99), हीरा सिंह (97), और भागमल (95) शामिल ।

>> 26 जनवरी 1950 को सुबह 10:18 बजे पर भारत का संविधान लागू किया गया।
• डॉ.राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 को गवर्नमेंट हाउस में भारत के पहले राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी।
• 1952 में सेना के बैंड ने पहली बार महात्मा गांधी के मनपसंद गीत की धुन बजाई थी।
• 1953 में पहली बार लोक नृत्य और आतिशबाजी को भी समारोह का हिस्सा बनाया गया।
• 1959 से गणतंत्र दिवस समारोह में दर्शकों पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स से फूल बरसाने की शुरुआत हुई थी।
• गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए टिकटों की बिक्री 1962 में शुरू की गई थी।
• 1970 से राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी देने की शुरुआत हुई ।
• गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 29 जनवरी को रायसीना हिल्स पर ‘बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी’ से होता है। बीटिंग द रिट्रीट सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है।
• 1965 और 1971 में भारत- पाक युद्ध के दौरान दो बार बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी नहीं हुई।
>> आतंकवादी से बने भक्त लांस नायक नजीर अहमद वानी को मरणोपरांत अशोक चक्र।
******************************************************

2019 के लोकसभा चुनाव ईवीएम से— ‘मैं ये बात बिल्कुल पूरी तरह से साफ कर देना चाहता हूं कि हम बैलेट पेपर के युग में नहीं लौटने वाले हैं—-मुख्य चुनाव आयुक्त’

———– आर्थिक आधार पर 10 % आरक्षण पर रोक नहीं — लेकिन सुप्रीम कोर्ट संविधान संशोधन की जांच करेगा। केंद्र सरकार को नोटिस जारी

हैदराबाद के डॉक्टर को नसीहत– जब अलग रह रही पत्नियां गुजारा भत्ते की मांग करती हैं तो पति कहने लगते हैं कि वे आर्थिक तंगी में जी रहे हैं या कंगाल हो गए हैं.—-हमें बताएं कि आज के वक्त में क्या किसी बच्चे का पालन-पोषण महज 15,000 रुपए में करना संभव है ?——-न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता– उच्चतम न्यायालय
**********************************

*********** उत्तरप्रदेश ***********

>> गोरखपुर — सूचना का अधिकार के तहत जानकारी देने में आनाकानी पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव पर 25 हजार रुपये जुर्माना —- राज्य सूचना आयोग

>> बनारस — पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र हवा से बाते करने को तैयार। नई दिल्ली से बनारस सिर्फ छह से सात घंटे में लेकिन इलाहाबाद से बनारस के बीच 130 की रफ़्तार से सरपट दौड़ेगी ट्रैन 18.

मुरादाबाद —शौचालय घोटाला —- जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने डीएम के आदेश पर शौचालयों का सत्यापन किया। इस दौरान 77 शौचालय गायब मिले ।
>> बलिया — पंचायत घर, पुलिस चौकी, मवेशी अस्पताल व एनएचआइ की जमीन पर अवैध तरीके से हथियाने में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी शामिल

>> लखनऊ –सिंचाई विभाग ने 656 करोड़ की गोमती रिवरफ्रंट परियोजना में 1513.51 करोड़ रूपये बहा डाला और परिणाम जस के तस -गोमती तट पर अतिरिक्त कार्य कराने के लिए 2448.42 करोड़ का पुनरीक्षित बजट तैयार —— मतलब, और नौ अरब की रकम खर्च करने की तैयारी में अधिकारी

>> मुरादाबाद — खुद खेती करने के बजाय खेत बटाई पर दस फीसदी टैक्स —–ढाई लाख से कम आय वाले छोटे किसानों को इन नियमों से बाहर रखा गया है—आयकर की धारा 10 (1) में खेती से होने वाली आय में छूट ——आयकर विभाग

>> मेरठ –प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार—जागृति विहार की रहने वाली पहली कक्षा की छात्र ईहा दीक्षित ने पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में उल्लेखनीय काम किया है , यूपी बुक आफ रिकार्ड और इंडिया बुक आफ रिकार्ड से सम्मानित— ईहा को गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र, दस हजार रुपये के बुक बाउचर के साथ एक लाख रुपये का पुरस्कार— राष्ट्रपति

>> गोरखपुर — खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी — ईरानी कालीन की हूबहू तीन लाख की भदोही कालीन की धूम जो 45 दोनों में तैयार की जाती है।

>> गोरखपुर —– महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ — भारत का ज्ञान कोष अतिसमृद्ध है। चरक, आर्यभट्ट, सुश्रुत, बाणभट्ट जैसे ऋषि दुनिया के ऐसे वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने ब्रह्मांड से लेकर चिकित्सा जगत तक के क्षेत्र के तमाम सवालों का जवाब ढूंढे——जहां जिज्ञासा और सवाल है, वहीं विज्ञान—विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित

>> वाराणसी — पंद्रहवें प्रवासी भारतीय सम्मेलन — प्रवासी भारतीय ही हमारी ताकत हैं ———– राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द

>> गोरखपुर—–खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी—- मधुबनी पेंटिंग में पेंट साडी और कश्मीरी पश्मीना शॉल से लोगों की आँखे चकाचौंध। भागलपुर के मो. शकील अंसारी व शाहरुख खान की पेंटिंग साडी का दाम 5500 से 13 हजार रुपये तक। तसर सिल्क 5500, राव सिल्क 6010, तसर सात हजार व वाटिक प्रिंट की साडिय़ां 11 हजार रुपये की हैं। पश्मीना शॉल की रेंज पांच हजार रुपये से दो लाख रुपये तक लेकिन प्रदर्शनी में 25 हजार रुपये तक की शॉल उपलब्ध है

>> पूर्व मंत्री आजम खां — तीन मुकदमों में एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर — पहला मुकदमा रामपुर जिले के टांडा थाने में — वाल्मीकि समाज को गाली देना। आठ अगस्त 2007 को रिपोर्ट दर्ज। दूसरा मुकदमा— रामपुर के कोतवाली थाने में 30 जून 2017 को भारतीय सैनिकों को दुष्कर्मी का आरोप मढ़ा। यह आरोप राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है—– न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी

>> मेरठ -720 किमी की दूरी महज ढाई घंटे में—- देश के 12 रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए सर्वे जारी —ट्रेनें 320 किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ेंगी—– नई दिल्ली-भोपाल, नई दिल्ली-मुंबई, पुणो-मुंबई, हैदराबाद-चेन्नई, प्रयागराज-पटना, बंगलुरु-चेन्नई-तिवेंद्रम समेत कई ट्रैकों पर फिजिबिलटी रिपोर्ट बनाई जा रही है —-जर्मनी की सर्वे टीम–केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा

>> हाथरस— हसायन के गंगापुर में विद्युत विभाग ने मृत महिला के नाम से ही कोतवाली हसायन में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और खास बात है की पुलिस महिला को गिरफ्तार करने भी पहुंच गई।

*********** बिहार ***********

>> ‘नेशनल फॉरेंसिक कॉन्फ्रेंस’ — 270 करोड़ की लागत से ‘क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम’ की शुरूआत—जिसके तहत अब तक 6 लाख 12 हजार एफआईआर दर्ज

>> 1 दिसम्बर 2019 तक खेती के लिए अलग बिजली का फीडर-साथ ही –सब्जी के प्रसंस्करण एवं वितरण हेतु प्रारम्भ की गई बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना के तहत 5 जिलों का चयन———- सुशील मोदी

>> बिजली से चकाचौंध बिहार — नीतश सरकार — बिजली की उपलब्धता 700 मेगावाट से 5,139 मेगावाट तक.

>> 2019-20 नियुक्तियों का वर्ष—राज्य सरकार 3400 डाक्टरों की बहाली करेगी. . 1150 विशेषज्ञ डाॅक्टरों का रिजल्ट तैयार —-उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

>> पटना : बिहार की छह विभूतियों को पद्म पुरस्कार —- मधुबनी के भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को पद्मभूषण अवार्ड , मिथिला चित्रकारी के क्षेत्र में रांटी निवासी गोदावरी दत्त, दलित बच्चों की शिक्षा दिलाने के क्षेत्र में कार्य करने वाले पूर्व आइपीएस अधिकारी जेके सिन्हा, फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी, मुजफ्फरपुर की किसान चाची राजकुमारी देवी और —मंचों पर सरल गंवई भाषा में अपने क्षेत्र के पक्ष को मजबूती से रखने के लिए मशहूर भाजपा की रामनगर की विधायक भगिरथि देवी

>> गया—— दैनिक जागरण के ‘बाजार में बचपन’ अभियान के तहत सरकार और प्रशासन-चौकन्ना — जयपुर से बिहार के 166 बच्चे मुक्त — बाल कल्याण समिति जयपुर के सहयोग से मुक्ति।

>> सुपौल में 1 लाख लीटर के डेयरी संयंत्र, समस्तीपुर एवं हाजीपुर मे 30-30 मी.टन के पाउडर प्लांट एवं पटना व नालंदा में 20-20 हजार किलो दैनिक क्षमता के आईसक्रीम संयत्र की स्थापना की गई है.

>>पश्चिमी चम्पारण— सभी बच्चों से मात्र 100 रुपये की राशि लेकर — 32 हजार बच्चों में सोलर लैंप वितरण।

>> बेतिया — पीएम आवास योजना में कम उपलब्धि पर नाराज——बीडीओ को 15 फरवरी तक कम से कम 50 % आवास निर्माण करने की हिदायत — कार्यवाई के निर्देश —उप विकास आयुक्त रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह

>> मधुबनी—-कमला बलान रेल सह सड़क पुल के जीर्णोद्धार में आनेवाली सभी बाधायें दूर —बिहार सरकार के अनुरोध स्वीकार —समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक

>> बक्सर — बैंक प्रशासन पर काला धब्बा ——- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत बक्सर के एकल कर्मी ग्रामीण ब्रांच बकसड़ा के प्रबंधक मुन्ना प्रसाद को किडनी प्रभावित पत्नी को इलाज कराये जाने की सामान्य छुट्टी ठुकराए जाने पर — पत्नी की ह्त्या करने की छुट्टी मांगी और छुट्टी फ़ौरन मंजूर हुई।

>> भागलपुर———— जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल (JLNMCH) में उमेश यादव के डायलिसिस किये जाने के बदले 70 वर्षीय दिनेश तांती का डायलिसिस किया गया है।

>> मधुबनी –बालिका गृह, मधुबनी बंद की अनुशंसा —समाज कल्याण निदेशालय,बिहार, पटना को पत्र—- जिला बाल संरक्षण समिति एवं जिला बाल सलाहकार परिषद की बैठक —किशोर न्याय परिषद के कार्यो के समीक्षा में कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं –जिला पदाधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण समिति

>> उन्नयन के प्रणेता जिलाधिकारी कुंदन कुमार बिहार से अमेरिका तक छाए।

>> बक्सर — सिमरी प्रखंड छोटका राजपुर गांव निवासी शैलेंद्र सिंह की बेटी कैप्टन शिखा भारतीय सेना की महिला टुकड़ी डेयर डेविल्स की ओर से चलती बाइक पर खड़े होकर गणतंत्र दिवस पर तिरंगे को सलामी देगी।

>> मुजफ्फरपुर —गार्बेज टिपर खरीद घोटाला –निगम कार्यालय में हड़कंप—- डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 50 ऑटो टिपर गया डिप्पर में।

>> पटना——– बिहार के मुंगेर जिले की मूल निवासी मोना दास अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में डेमोक्रेटिक पार्टी की सिनेटर —- गीता के साथ शपथ ग्रहण —–

>> दरभंगा– जुमलेबाज की सरकार में धरातल पर कोई काम नहीं दिख रहा है। सांसद आदर्श ग्राम योजना फिसड्डी— भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति झा आजाद

>> पूर्णिया— उच्च न्यायालय की खंडपीठ की मांग

>> मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश – के सींघ फंसे——- आंध्र प्रदेश व पश्चिम बंगाल से आयातित मछलियों पर प्रतिबन्ध से बाबू और कुमार में टक्कर। कुमार ने लगाया कैंसर कारक फॉर्मलीन का आरोप बाबू ने कहा रिपोर्ट असत्य है।

>>मुजफ्फरपुर — ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) — एमआइएस पर ओडीएफ घोषित होने के बाद 20,544 फर्जी लाभुक सूची से निकाले गए — डीएम मो. सोहैल
>>भागलपुर —विक्रमशिला सेतु के रेगलिंग पर बैताल का कहर

*********** उत्तराखंड ***********

>> राज्य की प्रथम मानव विकास रिपोर्ट (एच0डी0आर0) स्टेक होल्डर, कन्सलटेशन्स की कार्यशाला का आयोजन— देहरादून, हरिद्वार तथा ऊधमसिंहनगर क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे जबकि रूद्रप्रयाग, चम्पावत तथा टिहरी गढवाल क्रमशः 11वें, 12वें तथा 13वें स्थान पर

नैनीताल –एक दर्जन से अधिक अंधों के हत्यारे का खुलासा कर जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने वाले इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पंत है , जिनके विवेचना से दरिंदों को फांसी की सजा होती है।

>>-देहरादून– शौर्य चक्र— जम्मू-कश्मीर में 14वीं राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात गढ़वाल राइफल्स के मेजर अमित डिमरी । पैराशूट रेजिमेंट के मेजर रोहित लिंगवाल । राजपूत रेजिमेंट के कर्नल धर्मेंद्र सिंह नेगी और पांचवी गढ़वाल राइफल्स के कैप्टन दिग्विजय सिंह ,छठी गढ़वाल राइफल्स के हवलदार नागेंद्र सिंह रावत व 14वीं राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात नायक देवेंद्र प्रसाद युद्ध सेवा मेडल —परमवीर चक्र, अशोक चक्र, शौर्य चक्र, सेना मेडल व अन्य पदक प्राप्त करने में गढ़वाल राइफल्स अग्रिम पंकित में।

>> पिथौरागढ़: देश की सबसे छोटी सरकार ग्राम पंचायतों की धनराशि पर जिला पंचायत राज विभाग कुंडली मारकर बैठ गया है।

>> उधमसिंहनगर ——-वस्तु व सेवा कर का भुगतान नहीं करने वाले जिले के तीन प्रखंडों के 1400 व्यापारियों को नोटिस

>> हरिद्वार —2003 से 2011 के बीच हरिद्वार में तैनात रहे जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, जिले के अग्रणी बैंक के प्रबंधक तथा नाबार्ड एवं परिवहन के प्रतिनिधियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश — प्रथम अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन)

>> नैनीताल——- डायट भीमताल के प्राचार्य व कुमाऊं के पूर्व अपर शिक्षा निदेशक की डिग्री जांच के दायरे में—- 1989-90 में नौकरी के साथ कुमाऊं विवि के अल्मोड़ा परिसर से संस्थागत छात्र के रूप में बीएड के साथ ही नौकरी नहीं की जा सकती।

>> टिहरी——– सरकारी स्कूलों के बंद होने का सिलसिला 22 जूनियर हाईस्कूल भी बंद, समानंतर स्कूल से बेहतर है की देश सरकार सभी राज्यों के सरकारी विद्यालय बंद करने की आदेश दें।

>>रुद्रपुर—-सितारगंज ब्लाक मुख्यालय में चार करोड़ की मनरेगा घोटाला। एक ही विकास कार्य को कई बार दिखाकर भुगतान —नींद हराम।

>> उत्तरकाशी——सेब की अच्छी फसल के लिए फ्लावरिंग से पहले बर्फबारी के साथ तापमान शून्य से नीचे होना जरूरी होता है——– 15 जनवरी तक हर्षिल घाटी में आठ से अधिक बार अच्छी बर्फबारी । काश्तकारों की चेहरों पर ख़ुशी झलक——–बर्फ अधिक गिरने से सेब की फसल को नुकसान पहुंचाने वाले फंगस खत्म हो जाते हैं—–सेब की पैदावार— गंगा घाटी: हर्षिल, धराली, बगोरी, मुखवा, सुक्की झाला, छोलमी, जसपुर। यमुना घाटी: स्यूरी, जरमोला, आराकोट, नैटवाड़, सांकरी, कोटियाल गांव— जिले में सेब के उत्पादन पर नजर—-सेब उत्पादन का क्षेत्रफल- 9372 हेक्टेयर, सेब का प्रति वर्ष उत्पादन -20529 मीट्रिक टन, सेब काश्तकारों की संख्या – 8663 —-

>> देहरादून——– स्वाइन फ्लू का कहर

>> हल्द्वानी-:किडनी चोर अस्पताल —- मुखानी चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल मरीज से किडनी निकालने का आरोप

*********** हिमाचलप्रदेश ***********

>> पठानकोट से जोगेंद्रनगर ट्रैक पर पहली फरवरी से एक्सप्रेस ट्रेन 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मात्र पांच घंटे में पठानकोट से पपरोला तक रपटेगी।

>> शिमला : भारी हिमपात से 516 सड़कें बंद — मौसम की वजह से सड़कों को 55 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है– शिमला जोन की 333, मंडी जोन की 102, कांगड़ा जोन की 77 सड़कें और चार राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं— लोक निर्माण विभाग

>> मंडी : बालिका दिवस के मौके पर –बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर पुरुस्कृत — केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी

>> कांगड़ा —चेक बाउंस के दोषी को एक वर्ष की कैद की सजा और 2,57,000 रुपये का जुर्माना.

>> सावधान ! कैमरे के नजरों में आप। सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश के 52 शहरों में सीसीटीवी कैमरे —कहीं भी अपराध होने पर पुलिस 15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचगी —- मंत्रिमंडल से मंजूरी

>> मंडी : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिला टास्क फोर्स की बैठक— जिलाभर में छह दिवसीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह अभियान। इस अभियान के तहत 50 हजार स्टीकर समस्त पंचायतों के अधीन सार्वजनिक स्थानों, सभी महिला मंडलों, सामुदायिक भवनों, आंगनबाड़ी तथा स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर, पंचायत भवनों में बेटियों के प्रति सोच बदलने के उद्देश्य से लगाने के निर्देश —उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर

*********** हरियाणा ***********

>> चंडीगढ़— गणतंत्र दिवस पर पांच हस्तियों को पद्म पुरस्कार –पहलवान बजरंग पूनिया काे पद्मश्री सम्मान । दर्शन लाल जैन को समाज सेवा के लिए पद्म भूषण सम्मान। कंवल सिंह चौहान को कृषि, नरेंद्र सिंह और सुल्तान सिंह को पशुपालन क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है।

> बहादुरगढ़ — —-पर्यावरण समाधान पर पूछे गए उपायों पर बगलें झांकते अधिकारीयों को सर्विस ख़राब करने की धमकी — चेयरमैन भूरेलाल ,पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण

>> जींद– केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह कोच (प्रशिक्षक) तो हरियाणा राजनीति में मनोहरलाल नया खिलाड़ी , वह अभी राजनीति की कुश्ती में नए पहलवान हैं और मैं उनका कोचिंग दे रहा है।

>> रोहतक — पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर के साथ ही दिल्ली व एनसीआर में 30 अन्य ठिकानों छापेमारी —-

>> बहादुरगढ़ — शहर की 115 कालोनियों में प्रापर्टी टैक्स का डोर-टू-डोर सर्वे— 28 फरवरी तक टैक्स जमा कराने पर ब्याज में छूट— नगर परिषद

>> गुरुग्राम —स्टांप ड्यूटी घोटाला ——— वर्ष 2009 से 2013 के बीच बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए मानेसर तहसील के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बिल्डर के साथ मिलकर नगर निगम की जमीन को निगम दायरे से बाहर दिखाकर रजिस्ट्री कर दी थी। निगम के दायरे से बाहर होने के कारण रजिस्ट्री में दो फीसद स्टांप ड्यूटी कम लगी। इस तरह से 53 रजिस्ट्री में सरकार को लगभग पांच करोड़ रुपये के राजस्व का घाटा हुआ।

>> पंचकूला —मुख्यमंत्री मनोहर लाल आइएएस अशोक खेमका के रास्ते का बाधक। एसीआर (प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट) प्रतिकूल टिप्पणी—– से केंद्र में अतिरिक्त सचिव के रूप में पदोन्नति प्रभावित।

>> पानीपत -10 रुपये की कहर –अंबाला आरटीआइ एडवोकेट हरि चंद अरोड़ा — हरियाणा और पंजाब विजिलेंस से पूछा कि राज्यों में कितने कर्मी या अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मुकदमे में सजा हो रखी है.

— मौजूदा स्टेट्स क्या है— आरटीआइ में मिली जानकारी पर पब्लिक इंटरस्ट लिटिगेशन (पीआइएल) अरोड़ा ने दायर की तो हाई कोर्ट ने छह सौ कर्मी व अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त दिया।

>> जींद— 2002 में चौटाला सरकार ने किसान आंदोलन में कंडेला में गोलियां बरसाई — जींद उपचुनाव में 16 साल बाद कंडेला फायरिंग कांड पर माफी की याद —हमसे गलती हो गई —-इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला

*********** मध्यप्रदेश ***********

>> 100 दिन का रोजगार उपलब्ध –शहरी गरीब युवाओं के लिये युवा स्वाभिमान योजना : — वृद्धजनों, दिव्यांगों एवं कल्याणियों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 रूपये से 1000 रूपये बढ़ाने की योजना –तेन्दूपत्ता मजदूरी 2500 रुपये प्रति मानक बोरा बढाने कि योजना—- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

>> सिद्धि — लांस नायक शहीद सुधाकर सिंह की शहादत को नमन –पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल

>> मच्छरदानियों की कुल अनुमानित लागत 300 करोड़ रुपये— गरीब, कमजोर और अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के एक करोड़ 62 लाख जरूरतमंद परिवारों को मलेरिया रोग के संक्रमण से बचाने के लिये कीटनाशक दवायुक्त मच्छरदानी नि:शुल्क वितरिण

>> जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा — नेताजी भारत रत्न थे, भारत रत्न है, भारत रत्न रहेंगे
>> राजगढ़ जिले की मोहनपुरा और कुण्डालिया बाँध परियोजना के विस्थापितों का पुनर्वास सर्वे एक बार पुन: करवाए जाने की जरुरत।

>> सतना . सतना के संत पद्म विभूषण राष्ट्र ऋषि चंडिका दास अमृतराव देशमुख चित्रकूट में देश का पहला ग्रामीण विश्वविद्यालय संस्थापक। मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित

>> नई दिल्ली में शहरी विकास और आवास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी से भेंट कर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 712 करोड़ रुपये आवंटित करने की माँग रखी।

*********** राजस्थान ***********

>> स्वाईन फ्लू के संदिग्ध मामले सामने आने पर जांच रिपोर्ट प्राप्त होने का इन्तजार किये बिना ही उन्हें एहतियात के तौर पर टेमीफ्लू की खुराक दी जाये ताकि शुरूवाती स्तर पर ही उपचार सुनिश्चित किया जा सके–मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत

>> सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत श्री गोविन्द नारायण पारीक (26 जनवरी, 2019) योग्यता प्रमाण-पत्र एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित

>> जयपुर –स्वाइन फ्लू की चौधरगिरि से स्वास्थ्य मंत्री त्रस्त— वर्ष 2019 में राज्य भर में स्वाइन फ्लू के 5 हजार 367 सैम्पल की जांच की गई, इसमें से 1 हजार 233 पॉजिटिव पाये गये। इनमें से 4 प्रतिशत अर्थात् 49 लोगों का निधन हुआ, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है

>> जयपुर———-उद्योग आयुक्त डॉ. कृृष्णा कांत पाठक ने आजीविका विकास केन्द्र (एलबीआई) संचालकों से ग्रामीण युवाओं में ग्रामीण आवश्यकताओं के केन्द्रीत एंटरप्रोन्योरशीप विकसित करने का अपील की है।

*********** आर्थिकी ***********

>> दो मिनट,ट्रम्प का पंच — हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल आयात शुल्क टैक्स 50 % गिरा अब 150% अमेरिकी व्हिस्की पर ट्रम्प का किस्स –अमेरिका में भारतीय मोटरसाइकिल पर शुल्क 24 % है फिर भी एक –उचित समझौता है

>> वीडियोकॉन समूह को 3,250 करोड़ रुपये ऋण देने का मामला — पूर्व प्रबंध निदेशक चन्दा कोचर से आईसी आईसी आई बैंक ने पल्ला झाड़ा —आईसीआईसीआई बैंक ने 10 जनवरी को सेबी को एक पत्र लिखकर बैंक और चंदा के खिलाफ जांच अलग करने को कहा है क्योंकि दोनों मामले अलग-अलग हैं।

— सेबी के भेदिया कारोबार नियम का हवाला देते हुए बैंक ने कहा कि अपने कारोबार के बारे में खुलासा करने की जिम्मेदारी कर्मचारी पर है। चंदा ने 2015 और 2018 के बीच बैंक को दी गई व्यक्तिगत जानकारी में अपने पारिवारिक कारोबार के बारे में नहीं बताया।आगे आईसीआईसीआई बैंक ने कहा की इस प्रक्रिया से 1,730 करोड़ रुपये का चूना लगा है।

>> वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज के अनुसार — छोटे उद्यमों और कम आय वाले परिवारों की आय में वृद्धि करने की सरकारी नीतियों से वित्तीय समेकन की प्रक्रिया और कड़ी हो जाएगी। वित्तीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.3 % से 3.4 % होने से —————— उत्पाद में घटोतरी।

>> इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उन लोगों के पीछे पड़ी है जिन्होंने बकाया चुकाए बिना ‘सेल्फ असेसमेंट टैक्स’ पेमेंट क्रेडिट हासिल कर लिए हैं। इन करदाताओं पर डिपार्टमेंट का 5 हजार करोड़ रुपये बकाया है।

—- उद्योगपति और व्यापारी सोने के नेकलेस और मोटे रकम आपको मुफ्त में नहीं देता है महँगे होटल के थाल ऐसे नहीं परोसता है।

(प्रसारण सुनने के लिये चैनेल लिंक— https://www.youtube.com/watch?v=0OueyAh4n6A&t=393s)

Related post

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…
4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

नई दिल्ली: ——— एनएचआरसी, भारत द्वारा आयोजित 4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप…
केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

एनएचआरसी, भारत ने केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित…

Leave a Reply