• September 15, 2018

समाचार परिक्रमा—शैलेश कुमार

समाचार परिक्रमा—शैलेश कुमार

*** चिंतनीय प्रश्न :

— सुप्रीम कोर्ट द्वारा उलटबांसी फैसला से चिंतित महामहिम राष्ट्रपति ने कहा –न्याय मिलने में देरी भारतीय न्यायिक प्रणाली के लिए अभिशाप
**************************************************
इस सप्ताह की विशेष समाचार —

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिव राज सिंह चौहान पर पत्थरबाजी

**** लोकतंत्र में विरोध स्वाभाविक है और यह एक अंग भी है लेकिन विरोध का अर्थ यह नहीं की डंडों और पत्थरों का उपयोग करें।

**** इस घृणित हथियार का उपयोग न करें।

देश की जनता जानना चाहती है – राफ़ेल घोटाले का पैसा किसकी जेब में गया ? —-मुख्यमंत्री -दिल्ली
**********************************************************
*** उत्तरप्रदेश :

>> शिक्षक दिवस– 03 शिक्षकों को सरस्वती सम्मान- 06 शिक्षकों को शिक्षक श्री सम्मान-2018 तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के 08 शिक्षकों एवं बेसिक शिक्षा विभाग के 17 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार-2017 से पुरस्कृत किये गए
>> इस वर्ष लगभग 100 नए महा/माध्यमिक विद्यालय बनाए की योजना है।
>> जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों के सभी स्वीकृत कार्य पूर्ण करने के निर्देश —उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य
>> ‘‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य’’ –कुल 1350 बीमारियों का इलाज की सुबिधा —- प्रदेश को चार क्लस्टर में विभाजित ,इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेन्सी चयनित , भारत सरकार द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 1800 111 565 की शुरुआत,—- आयुष्मान भारत योजना चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस (साची) द्वारा संचालित —– स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
>> मध्य गंगा नहर परियोजना को हर-हाल में दिसम्बर 2019 तक पूर्ण करें—बजट व्यवस्था 1698.4325 करोड़ रुपये के सापेक्ष 375.93 करोड़ रुपये अवमुक्त ——- इस परियोजना से 410347 किसान लाभान्वित होंगे ———- सिंचाई (यांत्रिक) मंत्री श्री धर्मपाल सिंह
>> धरती के गिरते भूजल को पुराने कुओं, तालाबों तथा परम्परागत जल स्रोतों का जीर्णोद्धार कर रिचार्ज की करने की आवश्यकता -है राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 महेन्द्र सिंह
>> 25 सितम्बर, 2018 से ‘‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’’ पूरे देश में लागू होने जा रही है — योजना के सम्बन्ध में जानकारी के लिए काॅल सेन्टर के टाॅल फ्री नम्बर-14555 पर सम्पर्क करें
>> भ्रामक प्रचार की जानकारी होने पर सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी अथवा मुख्य चिकित्साधिकारी को सूचित करें तथा फोन नम्बर 0522-6671125 पर भी स्टेट हेल्थ एजेन्सी को इसकी सूचना दें — प्रमुख सचिव, प्रशान्त त्रिवेदी
>> फिरोजाबाद विकासपालिवाल लिखते है की — जिला जज गोविंद बल्लभ शर्मा और जिलाधिकारी नेहा शर्मा के प्रयास से राष्ट्रीय लोक अदालत में 16354 वाद निस्तारित , चार करोड बीस लाख से अधिक की राशि का सेटलमेंट – हुआ है
>> 68,500 सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा –सोनिका देवी बनाम उत्तरप्रदेश सरकार – रिट याचिका संख्या 24172/2018 के अनुसार उत्तरपुस्तिका की अदला- बदली के कारण जाँच हेतु उच्च स्तरीय समिति गठित
>> प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण, श्रीमती कल्पना अवस्थी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आदेशित -किया है की — 31 दिसम्बर 2018 के उपरांत फर्नेस आयल और पेट कोक का प्रयोग के विरुद्ध समुचित विधिक कार्य वाही की जाय।

*** राजस्थान

>> प्रतापगढ़ — 3,78,402/- रुप्ये के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित।
>> दावा अधिकरण-न्यायाधीश रेखा राठौड़ ने मोटर वाहन दुर्घटना दावा –2 करोड़ 11 लाख 56 हजार का मुआवजे भुगतान के आदेश जारी
>> स्वच्छता सैनिक स्वच्छ राजस्थान के निर्माण के लिए जी-जान से काम करें– मुख्यमंत्री
>> ‘भामाशाह डिजिटल परिवार योजना‘ — प्रत्येक भामाशाह परिवार को दो चरणों में कुल एक हजार रुपये की सहायता दी जायेगी। इसमें पांच सौ रूपये की पहली किस्त स्मार्ट फोन के लिए तथा 500 रूपये की दूसरी किस्त इंटरनेट के लिए दी जाएगी
>> एससी, एसटी, सफाई कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और ओबीसी के 2 लाख रूपये तक के ऋण भी ब्याज सहित माफ किया गया।
>> विधानसभा आम चुनाव-2018–पुलिस अधिकारियों की बैठक– डेढ़ लाख से ज्यादा पुलिस फोर्स की तैनाती प्रशासन द्वारा की जाएगी, इनमें से 80 हजार से ज्यादा कार्मिक राजस्थान पुलिस के होंगे — मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार
>> शिक्षक दिवस सम्मान समारोह– तीन जिला कलक्टर सम्मानित
>> 31 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य परिणाम के आधार पर ‘राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार’ — राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में 26 माध्यमिक शिक्षा के, 3 प्रारंभिक शिक्षा के तथा 2 संस्कृत शिक्षा के शिक्षक सम्मलित हैं।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार राज्य के सभी 33 जिलों में से एक-एक उत्कृष्ट शिक्षक ‘श्रीगुरूजी सम्मान पुरस्कार’ से सम्मानित किये गए ।
>> 78 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती –720 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा कोर्स, 185 में खोलने की योजना है। 1 लाख 27 हजार शिक्षकों की पदोन्नति
>> सितम्बर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप घोषित।
>> ‘स्वीप’ –विधानसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर भी ईवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन किया जाएगा –जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन
>> डाटर्स आर प्रीशियस— — 2 हजार 366 ग्राम पंचायतों में ‘बेटी पंचायत’— 14, 25 एवं 28 सितम्बर को बेटी पंचायतें आयोजित की जाएंगी।
>> उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 7 उद्यमों को राजस्थान उद्योग रत्न, चार बुनकरों को राजस्थान बुनकर रत्न और एक हस्तशिल्पी को राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
>> प्रदेश का कोई गांव चिकित्सा सेवाओं से वंचित नहीं -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

*** मध्यप्रदेश

>> भारत और स्वीडन में प्रदूषण नियंत्रण विषयक राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम–प्रदूषण नियंत्रण नियंत्रण बोर्ड में गोवा, हिमाचल, महाराष्ट्र, बिहार, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
>> श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर – पात्र सजायाफ्त बंदियों को सजा में 30 दिनों की माफी : मुख्यमंत्री श्री चौहान
>> नर्मदा घाटी के अंतर्गत 9 माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजनाओं का भूमि-पूजन। योजनाओं के निर्माण पर लगभग 7 हजार 35 करोड़ 38 लाख रूपये लागत
>> मिनी स्मार्ट-सिटी योजना के लिये 600 करोड़ रुपये लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण
>> 486 करोड़ 96 लाख रुपये लागत की महान (गुलाब सागर) परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण किया। यह एक वृहद परियोजना है जो रामपुर नैकिन विकासखंड के खड्डी ग्राम की महान नदी पर निर्मित है।
>> भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ‘इसरो’ अंतरिक्ष विभाग, भारत सरकार और मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मेपकास्ट), भोपाल के तत्वावधान में ‘पंचायती राज संस्थानों का स्थानिक रूप से सशक्तिकरण करने के उद्देश्य से ” इप्रिस’ प्रोजेक्ट —क्रियान्वयन किया जा रहा है
>> खरगोन जिले के भीकनगांव में 745 करोड़ रूपये लागत की बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना का भूमि-पूजन
>> बुरहानपुर में 104.45 करोड़ की भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना का शिलान्यास
>> खंडवा में 500 बिस्तर के अत्याधुनिक अस्पताल खोलने की भी घोषणा साथ ही 200 करोड़ रुपए लागत के मेडिकल कॉलेज भवन का लोकार्पण
>> 2006 से अभी तक पौने पाँच लाख बेटियों के हाथ पीले — 838 करोड़ 62 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई– पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव
**** छत्तीसगढ़

>> उर्दू तालीम, आधुनिक शिक्षा और रोजगार मूलक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ’उड़ान एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी
>> महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए तीन स्तर के 06 राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त।
>> वनवासियों पर वन अधिनियम 1927 के तहत दर्ज लगभग 20 हजार प्रकरण समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।
>> अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया और डॉ. रमन सिंह ने उसे संवारा–सांसद श्री अमित शाह
>> पुलिस की निष्ठा संविधान, राज्य और देश के प्रति होनी चाहिये: — प्रमुख लोकायुक्त श्री शर्मा
>> 37 शिक्षक सम्मानित– प्रतिभाओं के सम्मान से लोगों को मिलती है प्रेरणा: श्री गौरीशंकर अग्रवाल
>> मनरेगा के मजदूरी का नियमित भुगतान करने का निर्देश—– चालू वित्तीय वर्ष के लिए 38 लाख 49 हजार परिवारों का पंजीयन हुआ है ——– मुख्य सचिव
>> राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू सेवन— कोटपा एक्ट के तहत 104 व्यावसायिक संस्थानों पर कार्यवाही
>>उत्तर बस्तर (कांकेर )– डेंगू डंक की समीक्षा — जिले के समस्त विकासखण्डों के 159 एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र के 829 ग्रामों में मलेरिया रोधी दवा छिडकाव प्रथम चरण 16 अप्रैल से 29 अप्रैल 2018 तक पूर्ण किया जा चुका है। एवं द्वितीय चरण 1 जुलाई से छिड़काव कार्य प्रगति पर है। राज्य स्तर से प्राप्त 3,05,983 नग मच्छरदानी का वितरण किया गया है — मुख्य सचिव श्री अजय सिंह
>> राजनांदगांव — ग्रामीण क्षेत्रों में 10 करोड़ रुपए का मनरेगा भुगतान हुआ है।
>> राजनांदगांव — विकासखण्ड छुरिया की चिखलाकसा जलाशय योजना के लिए नौ करोड़ 28 लाख सात हजार रूपये स्वीकृत
>> अटल विकास यात्रा पर मुख्यमंत्री डॉ रमन

*** हिमाचल प्रदेश

>> मंडी — 121 करोड़ रूपये की लागत से-कमलाह-मंडप पेयजल योजना :– महेन्द्र सिंह ठाकुर
>> सड़कों व पुलों के निर्माण व मुरम्मत के लिये 4282 करोड़
>>औषधीय पौधों सहित गैर इमारती लकड़ी वन उत्पादों को एकत्र करने तथा बेचने में शामिल ग्रामीण परिवारों की आर्थिक रिर्टन सुनिश्चित करने के लिए— ‘वन समृद्धि जन समृद्धि’ योजना आरम्भ
>> ’अनुभव – स्वास्थ्य की दिशा में एक कदम’ योजना आरंभ
>> डीडीयू अस्पताल में डायलिसिस केंद्र का लोकार्पण– शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज
>> पोषण अभियान– कुपोषण से निपटने के तीन महत्वपूर्ण बिन्दु :तकनीकी उपयोग, योजनाओं का तालमेल तथा जन सहभागिता — नीति आयोग के सदस्य डा. विनोद पॉल
>> 16 लाख परिवारों तक पहुंचेगा मुफ्त स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ : विपिन सिंह परमार
>> अगले वर्ष शिमला के आईजीएमसी में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा आरम्भ कर दी जाएगी– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार

*** हरियाणा

>> रोहतक 40 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं को हरी झंडी–नई स्ट्रीट लाइटों से लेकर पार्क तक –– सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर
>> रेवाड़ी — बोटिंग का आनंद के साथ मसानी बैराज में 50 एकड़ क्षेत्र में झील–
रेवाड़ी — डा. बनवारी लाल ने कहा कि पुलिस महानिदेशक बीएस संधु -ढाई माह पूर्व लापता हुई नौवीं कक्षा की छात्रा की बरामदगी के लिए स्टेट क्राईम ब्रांच तलाशी के लिए सुपुर्द की है ।
>> करनाल — गांव का पंच या सरपंच न तो अनपढ़ और न ही बैंक व बिजली बिलों का डिफॅाल्टर:- उपभोक्ता मामले मंत्रीकर्णदेव काम्बोज
>> करनाल — आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत – पहला लाभार्थी मौसमी की डिलीवरी पर 9000 रुपये का वहन
>> चंडीगढ़ — मोस्ट इनोवेटिव सिटिजन एंगेजमैंट श्रेणी में पुरस्कार— — एलेटस टैक्नोमीडिया
>> सिम्पल ऑल-इनक्लूसिव रीयलटाइम एक्शन ओरिएंटेड लॉन्ग लास्टिंग (सरल) मंच के माध्यम से 400 से अधिक योजनाओं और सेवाओं को पूरा करने पर राज्य सम्मानित
>> चंडीगढ़ — सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2000 रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति — इस निर्णय से 25,96,084 लाभपात्रों को 5192.17 लाख रुपये मासिक का लाभ होगा तथा चालू वित्त वर्ष के चार महीनों में बढ़ी हुई दर पर 20768.68 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान — राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी
>> महिलाओं में आत्मविश्वास व जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा जागृति योजना शुरू की जायेगी। योजना के तहत कुल 7,350 महिलाएं जागरूक की जायेंगी।
>> चंडीगढ़ — हर गांव व घर को 24 घंटे बिजली देने की योजना पर कार्य — वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु
>> रोहतक — सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन —मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर
>> टोंटी लगाओ जल बचाओ महाअभियान के तहत 12 टोंटियां लगाने की योजना –राज्य नोडल अधिकारी नरेंद्र खट्टर
>> झज्जर — बांग्लादेशी सिविल सर्विस अधिकारी कार्यप्रणाली की जानकारी के लिये दौरे पर — पुलिस अधीक्षक पंकज जैन और जिला उपायुक्त सोनल गोयल ने दी प्रशासनिक जानकारी।
>> 17 पदक जीत कर देश में अव्वल स्थान पर हरियाणा–– देश के खिलाडिय़ों ने एशियन खेलों में 15 स्वर्ण, 24 रजत व 30 कांस्य पदक सहित कुल 69 पदक जीते है — खेल मंत्री श्री अनिल विज
>> राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण ने प्रदेश के 32 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से पुरुस्कृत किया है —
>> विलुप्त हो रही वनस्पतियों व जीवों के संरक्षण के लिए बायोडायवर्सिटी पार्क बनाने की योजना — –मुख्य सचिव श्री डी.एस.ढेसी
>> चंडीगढ़ — जिला काडर के अध्यापकों के लिए काडर चेंज पॉलिसी स्वीकृत की गई है, जिसमें मौलिक शिक्षा विभाग में नियमित आधार पर कार्यरत पीआरटी, जेबीटी और एचटी अध्यापक तथा क्लासिकल एवं वार्नाक्यूलर (सी एंड वी) अध्यापक शामिल हैं।
>> अधिगृहीत भूमि को डि-नोटिफाई करने में पारदर्शिता और स्थिरता बनाए रखने तथा ऐसे डि-नोटिफिकेशन की प्रक्रिया को नियंत्रित करने के उद्देश्य से भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनस्र्थापन (हरियाणा संशोधन) अधिनियम, 2017 में उचित मुआवजा और पारदर्शिता के अधिकार की धारा 101 ए के प्रावधानों के तहत अप्रयुक्त भूमि लौटाने के लिए एक नीति तैयार करने का निर्णय लिया है।
>> बहादुरगढ़ -अवैध 27 कॉलनियों को वैध करने,40 वर्ष नौकरी करने के बाद भी सरकारी कर्मचारियों , नगर पार्षदों , व पंचायती राज सदस्यों को पेंशन का प्रावधान नहीं लेकिन विधायक और सांसदों को आजीवन पेंशन क्यों , एक देश एक क़ानून लागू क्यों नही –पूर्ण उत्तरी बाईपास का निर्माण हेतु संघर्षरत पूर्व जिला और बीसीसीआई के अध्यक्ष श्री सतीश छिक्कारा।

*** उत्तराखंड –

>> इन्वेस्ट नाॅर्थ समिट 2018–सिंगापुर आमंत्रित—हमारी मध्यम, लघु व सूक्ष्म औद्योगिक नीति 2015, सिंगल विण्डो क्लियरेन्स सिस्टम तथा भारी औद्योगिक तथा निवेश नीति 2015 उन कदमों में से है जो राज्य में औद्योगिक वातावरण को प्रोत्साहित करते है तथा निवेशकों के लिए फेसिलिटेटर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है—- मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
>> 3632 करोड़ रूपये की समेकित सहकारी विकास परियोजना– इस योजना में 80 प्रतिशत ऋण के रूप में जबकि 20 प्रतिशत अनुदान — मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
>> मनरेगा योजनान्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर घोषित पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों में से उत्तराखण्ड को 5 श्रेणियों में पुरस्कार
>> लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड ने मुख्यमंत्री राहत कोष, में 5 करोड़ 45 लाख 37 हजार 896 रूपए की धनराशि सहायतार्थ दिया है
>>हिमालय दिवस– हिमालय पवित्रता का भी प्रतीक है। यह हमारा भविष्य और विरासत दोनों ही है – मुख्यमंत्री

*** बिहार

>> महाविद्यालय व विश्वविद्यालय शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों को प्रति माह नियमित वेतन भुगतान किया जाये– उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी
>> वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राथमिक शिक्षा के लिए 22,887 करोड़, माध्यमिक शिक्षा के लिए 5,209 करोड़ व उच्च शिक्षा के लिए 4,295 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया है
>> लालूप्रसाद यादव का ट्वीट — केंद्र सरकार आम आदमी का तेल निकाल रही है। एक तरफ तेल का कुआं है तो दूसरी तरफ महंगाई की खाई’
>> प्रदेश ( महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक महिला) की 45.54 लाख महिलाओं के आंचल में अक्षर ज्ञान—वर्तमान में 27, 800 शिक्षा सेवा और तालीमी मरकज कंधे से कंधा मिलाकर निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने के जुटे हुए हैं — जनशिक्षा निदेशालय, बिहार
>> नवादा के खानवा गांव बिहार का पहला डिजिटल गांव । चौबीसो घंटे डिजिटल सेवाएं उपलब्ध —गिरिराज सिंह ट्वीट

*** आर्थिकी :

>> जनधन खातों का ओवरड्राफ्ट 10,000 रुपए तक –81,200 करोड़ रुपए की राशि जमा– वित्त मंत्री अरुण जेटली
>> व्हाट्सऐप को अपना केंद्र स्थापित करना होगा: गूगल, फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, और कई छोटे सोशल मीडिया पोर्टलों द्वारा फर्जी खबरों के प्रसार के मामले में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों पर आपराधिक कार्रवाई
**********************************************************
आवश्यक सूचना — यूट्यूब पर -WWW.NAVSANCHARSAMACHAR.COM टाइप कर प्रसारण सुनें
************************************************************

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply