समस्याओं के समाधान के लिए कारगर प्रयास सुनिश्चित करेंं – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

समस्याओं के समाधान के लिए कारगर प्रयास सुनिश्चित करेंं  – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर – चूरू जिले के प्रभारी मंत्री व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने अधिकारियों से कहा है कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुरुप आमजन की आधारभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कारगर प्रयास सुनिश्चित करेंं।

श्री राठौड़ शुक्रवार को चूरू जिला परिषद सभाकक्ष में आयोजित जिले के विकासात्मक कार्यों की समीक्षात्मक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसुविधा से जुड़े – पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी बरसात के मौसम में आमजन को अधिकाधिक राहत मिले, इसके लिए एक्शन प्लान बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जिले में आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर समस्याओं को रजिस्टर में दर्ज करें तथा संबंधित विभाग के अधिकारी शिकायतों की समीक्षा कर निस्तारण की त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि विधुत विभाग द्वारा संचालित समस्त जन योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन करते हुए आमजन को समय पर लाभान्वित करें।

चिकित्सा मंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे जिले में बरसात से पूर्व किसानों को बीज किट्स वितरण का कार्य करें ताकि समय पर किसान लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जिले में रबी फसल 2015 के लिए प्राप्त अनुदान राशि 28 करोड़ 51 लाख रुपये का वितरण आगामी दो सप्ताह में काश्तकारों को करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने चूरू शहर में संचालित किये जा रहे सीवरेज एवं ड्रेनेज कार्य की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर से प्र्रगति रिपोर्ट प्राप्त की तथा निर्देश दिए कि वे जलभराव क्षेत्रों में पम्प सैट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहर स्थित गाजसर गिनाणी का मौका मुआवना कर कंटिजेंसी प्लान बनाकर समस्या का समाधान करने के लिए कारगर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल स्त्रोतों की अण्डरटैकिंग देकर विधुत विभाग आगामी 20 दिनों में विधुत कनेक्शन कर शहरी एवं ग्रामीण लोगों को गर्मी के मौसम में राहत प्रदान करें।

चिकित्सा मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी को निर्देश दिये कि जिले में एक भी उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन रहित न हो तथा मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुख्ता व्यवस्था करें। उन्होंने पेयजल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले में 480 पेयजल लीकेजों को दुरूस्त करने के लिए अभियान चलाकर  समस्या  का  समाधान करें।

उन्होंने कहा कि चूरू शहर में रात भर बहने वाले पेयजल को बर्बाद होने से बचाने के लिए रात को 9 बजे बाद पेयजल आपूर्ति बंद करें। उन्होंने पेयजल, विधुत, चिकित्सा एवं नगरपालिका व नगर परिषद विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत बरसाती पानी से होने वाले आम जन-धन नुकसान को रोकने के लिए समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे शहर की मुख्य सड़कों को गड्ढा रहित बनाने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री घोषणा, संकल्प यात्रा घोषणा, बजट घोषणा, सरकार आपके द्वार, राजस्व लोक अदालत, श्री योजना, नरेगा, कृषि, किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में चार दीवारी वाले सरकारी भवनों में बरसात से पूर्व वृक्षारोपण कार्यक्रम करें।

उन्होंने कहा कि जिले में खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र व्यक्तियों को आवंटित राशन सामग्री सुलभ करवाकर लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक विद्यालय में विधुत कनेक्शन एवं शौचालय का निर्माण होना आवश्यक हैै। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे शहर में ऑटो रिक्शा स्टैण्ड का चयन करें तथा नाईट गश्त व्यवस्था पुख्ता करें।

बैठक में जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण ने जिले की विधुत एवं पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने पर जोर दिया तथा चूरू नगर परिषद सभापति श्री विजय कुमार शर्मा ने शहर में पेयजल लीकेज दुरूस्त करने, लोहे के विधुत खंभों को हटाने तथा ताजूशाह तकिया में एकत्रित होने वाले गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित करने पर बल दिया।

सुजानगढ विधायक श्री खेमाराम मेघवाल ने सुजानगढ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल एवं विधुत समस्या से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला कलक्टर अर्चना सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सजग एवं सक्रिय रहकर सरकारी योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन कर आमजन को अधिकाधिक लाभ प्रदान करें।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, चूरू, रतनगढ व सरदारशहर पंचायत समिति के प्रधान सहित पेयजल, विधुत, शिक्षा, चिकित्सा, रसद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply