समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए टीम भावना से कार्य करें -परिवहन राज्यमंत्री

समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए टीम भावना से कार्य करें  -परिवहन राज्यमंत्री

जयपुर -परिवहन राज्यमंत्री एवं कोटा जिला प्रभारी श्री बाबूलाल वर्मा ने कहा है कि समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए टीम भावना से कार्य करें ताकि कोटा स्वच्छ-सुन्दर, सुरक्षित और विकसित जिले के रूप में पहचान स्थापित कर सके।

श्री वर्मा बुधवार को कोटा कलक्ट्रेट के टैगोर हॉल में मासिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

जिला प्रभारी मंत्री ने बैठक में जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे जिले के विकास और समस्याओं पर आमजन की भावना को ध्यान में रखते हुए आमराय बनाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कोई भी कार्ययोजना बनाते समय जनप्रतिनिधियों की राय प्रमुखता से लें और आपसी तालमेल से उसे क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि अगले माह के अंत में प्रस्तावित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के मद्देनजर अभी से सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस तरह कार्य करें कि कोटा की अलग छवि नजर आए।

मासिक समीक्षा बैठक में गत बैठक में रखे गए मुद्दों की बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, सडक, राजस्व, रसद, स्वच्छता, परिवहन, यातायात, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा, पर्यटन, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा इत्यादि सभी से जुडे मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।

भविष्य की पेयजल योजनाओं को गति देने, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, वर्षा पूर्व सडकों की हालत दुरुस्त करने, नालों की सफाई, चिकित्सालयों में रिक्त पद भरने तथा आवश्यक सुविधाओं को सुचारू रखने, नए राशन कार्ड बनाने के कार्य को गति देने और इसके कारण आमजन को होने वाली परेशानी का निराकरण करने, अवैध बस संचालन पर अंकुश लगाने आदि पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। विधायक श्री भवानी सिंह राजावत ने अतिक्रमण हटाने के दौरान गरीबों के प्रति संवेदनशील नजरिया रखने और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने पर सुझाव रखे।

विधायक श्री संदीप शर्मा ने कोटा दक्षिण इलाके में गुणवत्ता पूर्ण जलापूर्ति सुनिश्चत करने, विधायक श्री हीरालाल नागर ने सडकों की हालत सुधारने, ग्रामीण क्षेत्र में इंटरलॉकिंग कार्य कराने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर राय दी।

शिक्षा के माहौल में ना घुले बुराई

जिले के प्रभारी सचिव श्री आलोक ने शिक्षा नगरी के माहौल को अधिक सुरक्षित और स्टुडेंट फ्रेंडली बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के साथ अच्छा व्यवहार हो।

उन्होंने राशन कार्ड बनाने के कार्य की विस्तार से जानकारी ली और गति लाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने पौधारोपण अभियान को व्यापक स्तर पर संचालित करने के साथ ही जिला परिषद की स्मृति वन योजना को अधिक विविधता युक्त बनाने का भी सुझाव रखा।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply