• December 15, 2014

समस्याओं के निवारण करने हेतु सरकार कटिबद्ध – राज्यमंत्री प्रो. सांवर लाल जाट

समस्याओं के निवारण करने हेतु सरकार कटिबद्ध  – राज्यमंत्री  प्रो. सांवर लाल जाट

जयपुर – केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री प्रो. सांवर लाल जाट ने रविवार को अजमेर जिले की मसूदा विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत विकास कार्यों से जुड़े विभिन्न उद्घाटन किये। इन  उद्घाटन कार्यक्रमों में गर्मजोशी के साथ किये गए स्वागत एवं अभिनन्दन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व विश्व में भारत की साख में काफी बढ़ोतरी हो रही है तथा आर्थिक दृष्टि से अच्छी उपलब्धियां अर्जित हो रही हैं।

प्रो. जाट ने मसूदा पंचायत समिति के शेरगढ़ पंचायत के ग्राम फतेहगढ़ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सरपंच के अनुरोध पर भवन निर्माण कराने के लिए सांसद कोटे से 5 लाख रुपये राशि देने की घोषणा की।

केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री ने रविवार को जिन विकास कार्यों का उद्घाटन किया उनमें ग्राम पंचायत मसूदा में टीएफसी योजना के तहत करीब 5 लाख की लागत से बनी सूरजपोल गेट सी.सी.सड़क निर्माण, एसएफसी योजना के तहत भडाना मार्केट में 5 लाख से बनी सी.सी.सडक निर्माण एवं एसएफसी योजना के तहत बने सार्वजनिक विश्रान्ति स्थली अडवाणिया तथा जेडपी/एसएफसी के तहत काला भैरू मंदिर स्थित सार्वजनिक विश्राम स्थली का उद्घाटन किया।

इसी तरह शेरगढ़ पंचायत मुख्यालय पर पीआरआई योजना के तहत करीब साढ़े 8 लाख की लागत से नवनिर्मित किसान सेवा केन्द्र एवं भू-अभिलेख सूचना केन्द्र तथा कुण्डका लाम्बा ग्राम में स्थित राजकीय मिडिल स्कूल के सैकण्डरी में क्रमोन्नति संबंधी उद्घाटन किया।

शेरगढ़ पंचायत के ही ग्राम फतेहगढ़ में चार उद्घाटन किये, इनमें सांसद कोष से निर्मित डेयरी से रैदासों के मंदिर तक करीब 10 लाख की लागत से बनी सी.सी. सड़क का लोकार्पण किया, मगरा योजनान्तर्गत इसी ग्राम में डेयरी से नारायण तेली के घर तक बनने वाली सी.सी.सड़क का शिलान्यास किया। फतहगढ़ ग्राम में सांसद कोष से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 5 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण तथा मगरा योजना द्वारा 6 लाख रुपये लागत से नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र फतेहगढ़ का लोकार्पण किया।

इन उद्घाटन/लोकार्पण व शिलान्यास समारोह के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री के साथ समाज सेवी भंवर सिंह पलाड़ा, अजमेर डेयरी के चैयरमैन श्री रामचन्द्र चौधरी, अजमेर जिला प्रमुख श्रीमती सीमा माहेश्वरी, उप जिला प्रमुख श्री तारा चन्द रावत, मसूदा प्रधान श्रीमती कोयली देवी रावत, पूर्व प्रधान श्री विरेन्द्र सिंह कानावत, एडवोकेट श्री जगदीश लाम्बा व श्री कुलदीप लोढ़ा तथा मसूदा सरपंच श्री जगदीश चौधरी व शेरगढ़ सरपंच श्री रामनाथ चौधरी सहित विभिन्न ग्राम सरपंच व जनप्रतिनिधि के साथ ही  मसूदा एसडीएम डॉ. अनुपमा टेलर, तहसीलदार श्री सुरेश चन्द्र शर्मा, कार्यवाहक बीडीओ श्री राजेश जैन व जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply