समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश—कलेक्टर श्री भीम सिंह

समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई  के निर्देश—कलेक्टर श्री भीम सिंह

राजनांदगांव—–(छत्तीसगढ)———–कलेक्टर श्री भीम सिंह ने प्रत्येक सोमवार को आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत आज 11 सितम्बर को अपने कक्ष में जिले के विभिन्न हिस्सों से पधारे लोगों से मुलाकात की।

कलेक्टर ने जनदर्शन में पहुंचे लोगों की मांगों एवं समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता से सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर उनके मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर डॉ. रेणुका श्रीवास्तव भी उपस्थित थी।

जनदर्शन में आज बहुउदे्शीय सहकारी समिति नवागांव राजनांदगांव के अध्यक्ष श्रीमती अनेश्वरी एवं समिति के अन्य पदाधिकारियों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह छुईखदान विकासखंड के जीराटोला निवासी श्रीमती मीना बाई, गायत्री बाई, मनटोरा बाई तथा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पटेवा निवासी श्रीमती कुसुम बाई ने राशन कार्ड बनाने की मांग की।

खैरागढ़ विकासखंड के करमतरा निवासी श्रीमती लक्ष्मी बाई अपने निवास स्थान के पास बन रहे अवैध भवन निर्माण कार्य को रोक लगाने की मांग की। नवागांव राजनांदगांव के दिव्यांग व्यक्ति श्री राजेश ने शासकीय नौकरी दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही आज मानवाधिकार एवं भ्रष्ट्राचार उन्मूलन समिति के सदस्य श्री गिरधारी साहू एवं अन्य पदाधिकारियों ने राजनांदगांव शहर में आवारा मवेशियों के कारण हो रहे दुर्घटनाओं एवं यातायात बाधित होने की समस्या की निदान हेतु उचित कदम उठाने की मांग की।

राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सोमनी निवासी श्री पन्नालाल पटेल ने आवासीय भूमि दिलाने की मांग की। छुरिया विकासखंड के महिला कमाण्डों दल के सदस्यों ने शासन से सहयोग राशि दिलाने की मांग की। ग्राम टीलापहरी निवासी अजय कुमार ने प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।

छुरिया विकासखंड के ग्राम खुर्सीटिकुल के ग्रामीण श्री भूपेश सिन्हा ने पूर्व माध्यमिक शाला खुर्सीटिकुल में गणित विषय की शिक्षक नियुक्त करने की मांग की। राजनांदगांव शहर स्थित रिद्धि-सिद्धी कॉलोनी के निवासियों ने कॉलोनी के रास्ते में बनाये जा रहे दिवाल के निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम जामरी के ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव के द्वारा गांव में बनाये गये निजी शौचालय निर्माण राशि में हेराफेरी करने की शिकायत की।

खैरागढ़ विकासखंड के मारूटोला के ग्रामीणों ने सिंचाई हेतु निर्मित की गई एनीकट की तकनीकी खराबी की जांच करने की मांग की। इसी तरह खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम घाघर के ग्रामीणों ने अपने ग्राम में कोटवार नियुक्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसके अलावा डोंगरगढ़ विकासखंड के बोरतालाब के ग्रामीण श्री अरविंद नंदेश्वर ने अपने ग्राम के शमसान घाट से अतिक्रमण हटाने की मांग की।

जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थानों से लोग अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री भीम सिंह से मुलाकात करने पहुंचे थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply