• December 12, 2014

समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें -खाद्य,नागरिक आपूर्ति मंत्री

समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें  -खाद्य,नागरिक आपूर्ति मंत्री

जयपुर -अलवर जिले के प्रभारी एवं खाद्य,नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेम सिंह भडाना ने कहा है कि अधिकारी आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथकिता से करें अन्यथा लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्घ सख्त कार्रवाई की जायगी।

श्री भडाना गुरुवार को अलवर जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। उन्होंने जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता को जले हुए कृषि एवं घरेलू विद्युत ट्रान्सफार्मरों को शीघ्र बदलने के निर्देश देते हुए कहा कि ट्रान्सफार्मर के चोरी होने पर कनिष्ठ अभियन्ता संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करावें  तथा ढ़ीले तारों को कसवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि गोलाकाबास क्षेत्र में दौसा से आ रही विद्युत सप्लाई को नियमित व सुचारु रखने के लिए दौसा के अधीक्षण अभियन्ता से समन्वय कर कार्रवाई करें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को सार्वजनिक सिंगल फेस बोरिंग का उपयोग अवैध रुप से कृषि व निजी कार्यो में लेने वाले व्यक्तियों की प्राप्त शिकायतों की शीघ्र जॉच कर उन्हें बन्द करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लम्बित सिंगल फेस विद्युत पेयजल कनेक्शनों का शीघ्र निस्तारण करें ।

उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि वे विकास अधिकारियों को पाबन्द करें कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से राशन कार्डों का वितरण शत प्रतिशत करें यदि इस कार्य में ग्राम सचिव लापरवाही करता है तो उसके विरुद्घ सख्त कार्रवाई करें । उन्होंने ग्राम पंचायतों में जनता जल योजना के तहत पेयजल के सिंगल फेस कनेक्शनों के विद्युत बिलों का भुगतान पचंायत समितियों द्वारा टीएफसी व एसएफसी के माध्यम से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि मिसिंग लिन्क व देवनारायण योजना अन्तर्गत बनी सडकों को गांरटी पीरियड में क्षतिग्रस्त होंने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्घ कार्रवाई करे तथा पेचवर्क कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखें।  उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में राजस्व गांव गढ़ राजौर तथा उससे बाहर कुण्डला व रायपुर में सड़क बनवाने के लिए वन विभाग से अनुमति लेने की कार्यवाही करें । उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने व दवाईयों की प्रर्याप्त उपलब्ध रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से मुख्यालय या शहरी क्षेत्र में पदस्थापित चिकित्सकों तथा नर्सिंग कर्मियों को उनके मूल स्थान पर ही लगाने के निर्देश दिये।

उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को गत वर्ष की लम्बित छात्रवृत्तियों के प्रकरणों को 31 दिसम्बर तक निस्तारित करने एवं जिले के छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अलवर डेयरी के प्रबंधक को देवनारायण योजना अन्तर्गत गांवों का पुन: चयन नियमानुसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर विकास न्यास के सचिव को सुनियोजित ढंग़ से न्यास क्षेत्र की रोड़ लाईट ठीक करवाने तथा पार्को के सौन्दर्यकरण कार्य करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब,डोडा-पोस्त की बिक्री एवं निर्माण की रोकथाम के लिए कार्यवाही करने तथा अवैध शराब व डोडा-पोस्त की बिक्री करने वालों के विरुद्घ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर परिषद के आयुक्त को शहर को स्वच्छ रखने के लिए नियमित सफाई कार्य करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को मनरेगा के माध्यम से मंगलासर व अन्य बांधों की नहरों को पक्का कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को राशन की दुकानों का नियमित निरीक्षण करने व राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले डीलरों के लाईसेंसों को रद्द करने के निर्देश दिये।

उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शहर में यातायात व पार्किंग की सुचारु व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने रोड़वेज के प्रबंधक को गोलाकाबास -दौसा में ग्रामीण बस सेवा का नियमित संचालन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि विभाग के सहायक निदेशक को बीज वितरण में पूर्ण पारदर्शित रखने एवं उपवन संरक्षक को अधिकाधिक पौधारोपण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने भूमि विकास बैंक के किसी भी अधिकारी के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply