• April 3, 2018

समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी : सारवान

समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी : सारवान

झज्जर ———–अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने मंगलवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार की फलैगशिप योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें।
1बैठक में सीएम विंडो,एसएमजीटी और एनएपीएस,सरल और हरपथ योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट तलब करते हुए विभागवार समीक्षा की। एडीसी सारवान ने कहा कि सीएम विंडो पर दर्ज होने वाली शिकायतों का निवारण तत्परता करते हुए एक् शन टेकन रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड करें।

सीएम विंडो प्रदेश के मुख्यमंत्री और आमजन के बीच सीधे संवाद का सशक्त माध्यम है।उन्होंने कहा कि एनएपीएस योजना के अंतर्गत तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को सरकारी विभागों में बतौर प्रशिक्षु करते हुए अपनी कार्य दक्षता को निखारने का अवसर मिलता है।

बैठक में सीएम विंडो के जिला नोडल अधिकारी एवं नगराधीश अश्विनी कुमार ने बताया कि सीएम विंडो पर दर्ज होने वाली शिकायतों के निवारण को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक प्रत्येक सप्ताह आयोजित की जाती है और बकाया शिकायतों की एक् शन टेकन रिपोर्ट तलब की गई है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सीएम विंडो पर दर्ज होने वाली शिकायतों का निवारण निर्धारित अवधि में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ग्रीवासं ट्रैकिंग सिस्टम पर दर्ज होने वाली शिकायतों का निवारण भी प्राथमिकता के आधार पर करते हुए स्टेटस अपडेट करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने प्रशिक्षु प्रशिक्षण योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से योजना को लागू करने के लिए नियम स्पष्ट किए हैं। इस कार्य में ढि़लाई किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी। किसी भी विभाग को प्रशिक्षु रखने या फिर प्रशिक्षु को निर्धारित स्टाईफंड देने आदि के कार्य में कोई परेशानी आती ह,ै तो तुरंत योजना के नोडल अधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सरल और हरपथ पोर्टल कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि सरल पोर्टल पर परिवहन विभाग के अलावा आमजन की सेवाओं से जुडे विभागों से संंबंधित सुविधाएं प्रदान की जाती हैं,जिनका फायदा आमजन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरल के अलावा हरपथ पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति किसी भी सडक पर बने गढडे का फोटो या शिकायत कर सकता है,संबंधित विभाग की ओर से जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

बैठक में एसडीएम बहादुरगढ जगनिवास,बादली एसडीएम त्रिलोक चंद, सीएमजीजीए निषिता बनर्जी,जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सिंह सांगवान,डीएफएससी अशोक शर्मा,डीएसओ सत्यदेव मलिक,पंचायतीराज के कार्यकारी अभियंता यूनिस खान,विकास ढांढा,सभी तहसीलदार,बीडीपीओ सहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

वर्ल्ड क्लास ई-दिशा केंद्र ———-झज्जर जिला के सभी उपमण्डल व तहसील कार्यालयों में वल्र्ड क्लास ई-दिशा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने दी।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर करीब चार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उम्मीद है कि मई के अंत तक यह केंद्र जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता ने ई-दिशा केंद्र खोले जाने की जानकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दी।

यह परियोजना पब्लिक सर्विस डिलीवरी का सबसे बेहतर उदाहरण साबित होगा। हालांकि झज्जर में पहले से ही ई-दिशा केंद्र बेहतर वातावरण में कार्य कर रहा है लेकिन नई परियोजना से इसमें गुणवत्तापरक सुधार नजर आएगा।

इस अवसर पर एसडीएम झज्जर रोहित यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, सीटीएम एवं एसडीएम बेरी अश्विनी कुमार, सीएमजीजीए निषिता बनर्जी, एक्सईएन (पीडब्ल्यूडी) सुरेंद्र कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply