• April 5, 2018

समस्याएं सुनी — राव नरबीर सिंह

समस्याएं सुनी — राव नरबीर सिंह

छात्राओं के बस पास न चलाने वाली निजी परिवहन समिति की बसों के खिलाफ कार्रवाई

झज्जर———– हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं मार्ग) मंत्री राव नरबीर सिंह ने बेरी-सांपला मार्ग पर गांव बरहाणा की सीमा में आने वाले हिस्से का तुरंत निर्माण करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
05 Jhajjar 01
लोक निर्माण मंत्री ने यह स्वीकृति गुरूवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गांव बरहाणा के ग्रामीणों की ओर से रखे गए परिवाद की सुनवाई करते हुए प्रदान की।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा में सड़कों की मरम्मत व निर्माण की मांग के स्थाई समाधान के लिए हरपथ एप तैयार किया गया है। इसरो के सहयोग के तैयार हरपथ एप पर सड़कों से संबंधित परेशानी का फोटो उसी लोकेशन से अपलोड करने पर शिकायत संबंधित एजेंसी के जवाबदेह अधिकारी के पास पहुंचेगी।

सड़क से जुड़ी परेशानी के समाधान की जानकारी भी शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराना संबंधित अधिकारी की जिम्मेवारी होगी। हरपथ एप गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बरहाणा गांव के लोगों को सड़क के निर्माण से जुड़ी परेशानी नहीं होनी चाहिए।

झज्जर-गुरूग्राम मार्ग से राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय में आने वाली छात्राओं की ओर से निजी परिवहन समिति की बसों में बस पास नहीं मान्य करने की शिकायत पर राव नरबीर सिंह ने संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव तथा परिवहन विभाग के महाप्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि नियमों की अवहेलना करने वाले परिवहन समिति संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अधिवक्ता रविंद्र कौशिक की ओर से छुछकवास के मुख्य चौराहे व झज्जर मार्ग पर नाला व सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही तथा दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमण पर भी लोक निर्माण मंत्री ने संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारी को अतिक्रमण हटाने व जाम मुक्त करने के निर्देश दिए।

लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में रखे गए 9 परिवादों का मौके पर ही निपटारा किया। जबकि लंबित परिवादों के लिए अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

राव नरबीर सिंह ने झज्जर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक को भी संबोधित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान, एएसपी शशांक कुमार सावन, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, एसडीएम झज्जर रोहित यादव, एसडीएम बेरी एवं नगराधीश अश्विनी कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…

Leave a Reply