- September 29, 2015
समस्त विश्व इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध एकजुट हो :- अजमेर के दरगाह के दरगाह दीवान
डेकन हेराल्ड :- दिल्ली , जोधपुर, कोझिकोड और लखनऊ में मुस्लिम संस्था ने सभा करके मुस्लिम युवाओं से “इस्लामिक स्टेट के गतिविधियों में सहयोग ना करने की अपील की है. उन्होंने कहा है की गैर इस्लामिक गतिविधियों का परिणाम हजारों निर्दोषो की मौत है ।
गृह मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार 20 सितम्बर को केरल के कोजीकोड में इत्तेहादुल सुभानिल मुज्जाहिदीन ने ” इस्लामिक स्टेट के आतकवादी के खिलाफ युवा आंदोलन ” झंडा के नीचे राज्य स्तरीय गुप्त सभा किया जिसका शुभारम्भ अध्यक्ष टीपी अब्दुल्ला कोय मौदनि ने किया।
उन्होनें कहा है कि इस्लामिक स्टेट ने जिहाद और खिलाफत के विचारधारा को विकृत कर दिया है। स्पष्ट किया की शिआ और सुन्नी अतिवादी ने मुस्लिम समुदायों का विघटन किया है।
कोजीकोड में प्रेस वार्ता में जमात -ई – इस्लामी हिंद केरल, एमएल अब्दुल अज़ीज़ ने वक्तव्य में कहा है की – इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी गतिविधियाँ गैर इस्लामिक ही नहीं है बल्कि समाज के लिए चुनौती है।
राजस्थान इकाई के जमीअत अहले हदीस 13 सितम्बर को जोधपुर में इस्लामिक स्टेट आतंकवाद के विरुद्ध में “युवा सभा” का आयोजन किया था ।
अजमेर के दरगाह के दरगाह दीवान – सईद ज़ैनुल आबेदीन अली खान ने कहा है की – समस्त विश्व इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध एकजुट हो ।
9 सितम्बर को उत्तरप्रदेश के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महिल , इमाम , ईदगाह ऐसबेग़, लखनऊ , के कार्यकारी सदस्य, आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध फतवा जारी किया है की निर्दोषो की ह्त्या गैर इस्लामिक है।
(हिंदी अनुवाद)