समस्त लंबित प्रकरण निपटायें— कलेक्टर श्री देवसेनापति

समस्त लंबित प्रकरण निपटायें— कलेक्टर श्री देवसेनापति

सूरजपुर (छ०गढ)———कलेक्टर श्री के0सी0 देवसेनापति ने आज समय सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, कमिश्नर जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन के तहत् प्राप्त प्रकरणों का निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करें।

इस अवसर पर नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री जीएस जायसवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा, वन मण्डलाधिकारी श्री भानुप्रताप सिंह तथा अपर कलेक्टर श्री के0पी0 साय उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री देवसेनापति ने विकास यात्रा के पूर्व समस्त लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने कहा है। सरगुजा विकास प्राधिकरण अंतर्गत अधूरे निर्माण कार्यों को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। ग्रीष्म ऋतु में पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घरों में गढ्ढों एवं नालियों में डी0डी0टी0 का छिड़काव के निर्देश दिये हैं। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां और जरूरतमंद सामाग्री की व्यवस्था, पीने का पानी इत्यादि उपलब्ध कराने कहा है इसके साथ ही शौचालय का उपयोग, परिसर की साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिये हैं।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नक्शा, खसरा, बी-1, बटवारा, सीमांकन, अविवादित, फौती नामांतरण, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि कार्यों को प्राथमिकता से करने कहा है। कलेक्टर श्री देवसेनापति ने कहा कि जर्जर स्कूलों के छत का मरम्मत शाला खुलने के पूर्व पूर्ण करायें।

उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत् जल संवर्धन के लिए हरियर डबरी महाभियान अंतर्गत प्रत्येक किसानों के खेत में कुआं, डबरी, तालाब बनावाये जा रहे हैं। जिससे किसान 2-3 फसलों का उत्पादन कर सकेगा। खेती के साथ-साथ मछलीपालन और फलदार वृक्षों को भी लगायेंगे। जिससे उनकी अतिरिक्त आमदनी बढ़ेगी। इसके लिए किसानों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें। जल संवर्धन के लिए छोटे-छोटे नदी-नाले में स्टापडेम का निर्माण कराकर जल को एकत्रित किया जा सकता है।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री ओ0पी0 सिंह, परियोजना प्रशासक श्री आर0के0 शर्मा, एसडीएम सूरजपुर श्री बिजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम प्रतापपुर श्री सी0एस0 पैकरा, एसडीएम भैयाथान श्रीमती ज्योति सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी श्री मोरे सहित जिला अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply