समस्त राजकीय चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश

समस्त राजकीय चिकित्सालयों  में  औषधियों  की  उपलब्धता  सुनिश्चित  किये  जाने  के  निर्देश

लखनऊ : (सू०वि०)—-प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने समस्त राजकीय चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बरसात को दृष्टिगत रखते हुए जे0ई0/ए0ई0एस0 एवं अन्य संक्रामक रोगों से बचाव हेतु निर्देश दिए कि समस्त राजकीय चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्धता के साथ-साथ चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाय।

चिकित्सालयों में मरीजों एवं तीमारदारों को स्वास्थ्य से सम्बन्धित किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपने अधीन चिकित्सालयों में एसेन्शियल ड्रग लिस्ट के अतिरिक्त अन्य जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ एण्टी रेबीज औषधियों की भी उपलब्धता सुनिश्चित करें।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज यहां विकास भवन जनपथ स्थित प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के कार्यालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 152 करोड़ 52 लाख 25 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है और इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश भी निर्गत कर दिये गये हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु 06 अरब 10 करोड़ 09 लाख रुपये की बजट व्यवस्था की गयी है, जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 152 करोड़ 52 लाख 25 हजार रुपये की धनराशि (अप्रैल,मई एवं जून 2018) हेतु व द्वितीय किश्त के रूप में धनराशि 152 करोड़ 52 लाख 25 हजार रुपये आगामी 03 माह (जुलाई, अगस्त तथा सितम्बर, 2018) हेतु पूर्व में निर्गत की जा चुकी है।

अब तृतीय किश्त के रूप में धनराशि 152 करोड़ 52 लाख 25 हजार रुपये आगामी 3 माह (अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 2018) हेतु चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्धता के लिए जारी करते हुए उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति निर्गत की गई है।

बैठक में बताया गया कि औषधियों एवं उपकरणों का क्रय उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड के प्रोक्योरमेंट मैन्युअल के अनुसार किया जायेगा।

बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री प्रशांत त्रिवेदी, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वी. हेकाली झिमोमी, प्रबंध निदेशक छभ्ड श्री पंकज कुमार, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव श्री जी.एस. नवीन कुमार, नीरज शुक्ला एवं श्री उमेश मिश्रा तथा निदेशक प्रशासन श्रीमती पूजा पांडेय उपस्थित थे।

सूचना अधिकारी-
दिनेश कुमार सिंह/अमित कुमार शुक्ला
फोन नम्बर : 0522 2239023

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply