- July 23, 2019
समरथ कुमावत की निर्मम हत्या विधान सभा में गूंज
प्रतापगढ़ -(मोहित भवसार)——– विधायक रामलाल मीणा ने उठायी विधानसभा में समरथ कुमावत की निर्मम हत्या के मुद्दे के सहित कोटडी में पुलिस थाना व देवपुरा और रामपुरिया में पुलिस चौकी की स्थापना के लिए आवाज।
प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा जी ने प्रतापगढ़ के झांसडी कड़ियावद गांव मैं हुए समरथ कुमावत की निर्मम हत्या का मुद्दा आज विधानसभा में उठाया।
प्रतापगढ़ में अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विधायक रामलाल मीणा हमेशा प्रयासरत रहे हैं इसलिए अपराध पर हो लगाम के लिये कोटडी चौकी को भी थाना बनाने व रामपुरिया देवपुरा में चौकी खोलने सहित आदिवासियों पर देशी दारू के जूठे मुकदमे नही बनाने व टीएसपी क्षेत्र में वहां के रहवासियों की भाषा भावना समझने वाले अधिकारियों को ही लगाया जाये। पेशा एक्ट धारा 244(1)के अंतर्गत दिए गए प्रावधानों अनुरूप योजनाओं का हो क्रियान्वयन।
प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा वास्तव में प्रतापगढ़ की जनता ने जिसको निर्वाचित करके भेजा है वो प्रतापगढ़ ही नही पूरे प्रदेश के युवाओं के हर गरीब तबके के बारे में आवाज उठाने में सबसे अग्रणी है। प्रतापगढ़ की जनता को कोटि कोटि धन्यवाद जिन्होंने ऐसे लाल को जो विधानसभा में भेजा है। यह जानकारी विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार ने दी.