समय-सीमा और गुणवत्ता से कोताही बरतने पर सख्त कार्यवाही

समय-सीमा और गुणवत्ता से कोताही बरतने पर सख्त कार्यवाही

मनोज पाठक———-नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि नगरीय‍विकास की योजनाओं के अमल, समय-सीमा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। श्रीमती सिंह आज देवास में नगरीय विकास कार्यों की समीक्षा कर रही थी। बैठक में महापौर श्री सुभाष शर्मा उपस्थित थे।

मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों का विकास और उन्हें सुंदर और संसाधनों से लैस करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कई योजना लागू की हैं। उनकी मंशा है कि हर शहर न केवल बुनियादी सुविधाओं से पूर्ण हो, बल्कि आम नागरिकों को बेहतर वातावरण भी उपलब्ध हो।

उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकाय दक्षता के साथ कार्य करें। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लायें और अपने निकाय को ओडीएफ घोषित करें। श्रीमती सिंह ने कहा कि सार्वजनिक शौचालय की सफाई व्यवस्था निरंतर और बेहतर होना चाहिये। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे भी इस पर निगरानी रखें।

मंत्री श्रीमती माया सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाये गये आवासों का भी निरीक्षण किया।

देवास शहर की जल-प्रदाय योजना के लिये 58 करोड़ 37 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। पेयजल योजना के द्वितीय चरण में 37 करोड़ 71 लाख रुपये दिये गये हैं। सीवेज के लिये 140 करोड़ 62 लाख और मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना में 18 करोड़ रुपये दिये गये हैं।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply