- April 10, 2025
समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की उत्तर बिहार प्रांत की वार्षिक योजना बैठक

बिहार ( मुजफफरपुर) : समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की उत्तर बिहार प्रांत की वार्षिक योजना बैठक 8 से 9 अप्रैल 2025 तक, संघ प्रांतीय कार्यालय मुजफफरपुर में हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत सक्षम की इस गीत के साथ हुई “संभव करे असंभव को हम , पौरूष कर दिखलाऐंगें। त्याग -तपस्या – कठिन परिश्रम से सक्षम कहलाऐगें ।।”
सक्षम की इस बैठक में जिलावार मासिक कार्यक्रम तय किया गया जिसमे महापुरूषों की जयंती,दिव्यांग मित्र योजना , निधि संकलन, अभियान, दिव्यांग संस्था संपर्क, जिला कार्यकर्ता प्रषिक्षण ,जिला अधिवेशन,नेत्रदान जागरूकता अभियान संचालन पर गंभीरतापूर्वक मंथन किया गया साथ ही इस वार्षिक योजना बैठक में आय – व्यय का भी आकलन किया गया।
बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार ,प्रांतीय सचिव श्री रणवीर झा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री अरूण कुमार चौधरी और राष्ट्रीय -सह – सचिव श्री चन्द्र भूषण पाठक की सक्रिय सहभागिता रही।
बैठक में उत्तर बिहार प्रांत के जिला कटिहार, मोतिहारी, खगड़िया और मधुबनी की उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय -सह – सचिव श्री चन्द्र भूषण पाठक ने सक्षम की दृष्टिकोण पर अपने संबोधन में कहा कि ’प्रत्येक मानव दिव्य गुणों तथा क्षमताओं से संपन्न है। सक्षम की दृढ़ मान्यता है कि विकलांगता प्रकृति में अंतरनिहित विविधता का ही एक अंतरंग पक्ष है। विकलांगजन अर्थात दिव्यांगजन के पूर्ण सहभाग एवं समावेषन से न केवल दिव्यांगजनों का अपितु समाज एवं राष्ट्र का महान हित होगा।
सक्षम एक ऐसे वातावरण के निर्माण के लिए प्रतिवद्ध है जहॉ दिव्यांगजन सामाजिक, व्यावहारिक, आर्थिक , राजनैतिक ,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक इत्यादि जीवन के विविध क्षेत्रों में समरसता का अनुभव करें तथा स्वावलंबन , आत्मसम्मान तथा गरिमा के साथ जीवन यापन कर सकें एवं राष्ट्र के पुनःनिर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर सकें।
सक्षम ने अपने कार्या के सुचारू रूप से संचालन हेतु दिव्यांग को प्रकोष्ठ और आयाम में कोटिवद्ध किया है
चेतनाः मेटल इलनेस ।
प्राणदा : हीमोफिलिया, थेलेसीमिया, सीकल सेल डिजिज।
1. शिक्षा 2. स्वास्थ्य 3. स्वावलंबन 4. सामाजिक विकाससक्षम के आयाम :
1 . महिला आयाम – जागरूक माता – स्वस्थ षिषु अभियान कार्यरत।
2 . युवा आयाम : युवा शक्ति ऊर्जा ,चेतना 3. कला अयाम : इस आयाम का उद्देष्य दिव्यांगजनों में अंतर निहित कलाओं का विकास करना है।
4. क्रीडा आयाम : दिव्यांगों का क्रीड़ा क्षेत्र ये जोड़ना
5. रोजगार आयाम : सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों को रोजगार उपलब्ध कराना 6. एडवोकेसी (पक्ष – समर्थन) आयाम :- न्यायालयों तक दिव्यागों की पहुॅच को सुनिष्चित करना, दिव्यांगता संबंधी कानूनों के विशयों में जागरूक करना
*** सक्षम संरचनात्मक प्रारूप **
नेत्र महाकुंभ सबसे बड़ी उपलब्धि :
सक्षम द्वारा 2019 से लगातार नेत्र माहकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
2025 के प्रयागराज नेत्र महाकुंभ में 5 लाख से अधिक लोगों का नेत्र जॉच किया गया।
3 लाख लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया।
50 हजार नेत्र रोगियों का शल्य चिकित्सा हुई । जिसमे 500 नेत्र विशेषज्ञ और 1 हजार ऑप्टोमेट्रिस्ट ने आत्म सहयोग किया।
बैठक की समापन्न कल्याण मन्त्र से हुई:
सर्वे भद्राणि पष्यन्तु मा कष्चित दुःख भाग्भवेत।