सभी गांवों व मजरों को 28 मई तक ऊर्जीकृत करने के निर्देश

सभी  गांवों  व  मजरों  को  28  मई तक ऊर्जीकृत करने के  निर्देश

लखनऊः——– प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा जी ने राज्य के सभी 17 नगर निगमों को नो ट्रिपिंग जोन में शामिल करने के लिए इसकी ट्रिपिंग समस्या की नियमित माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिये है। उन्होंने मुख्य अभियन्ता, नोडल अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता सहित 25 अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी है कि वे किसी भी फीडर में हो रही ट्रिपिंग का डेटा नियमित रूप से लें और उस डेटा को नेशनल पोर्टल में भी डाले।

ऊर्जा मंत्री ने अमरोहा जनपद के गजरौला स्थित 132 केवी0 सबस्टेशन के औचक निरीक्षण में मिली खामियों व ओवरलोडिंग की स्थित पर एसडीओ एवं इंचार्ज गजरौला उपकेन्द्र को चार्जशीट देने के निर्देश दिये।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शक्ति भवन में समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने ‘ग्राम स्वराज अभियान’ के तहत चयनित 3387 गांवों में से अवशेष 837 गांवों व मजरों को 28 मई तक ऊर्जीकृत करने के निर्देश दिये। साथ ही 28 मई तक इसकी कार्य प्रगति की रिपोर्ट केन्द्र को भी भेजी जाय। उन्होंने कहा है कि एसडीओ एवं जेई इन गांवों में जाय और बिजली कनेक्शन के संबंध में लोगों से राय लकेर वास्तविक फीडबैक दें।

उन्होंने वितरण व्यवस्था को ठीक करने के लिए सभी बिजली घरों एवं उपकेन्द्रों में लाॅगबुक रखने के निर्देश दिये, जिससे फीडर की बिजली कब गयी, इसकी जानकारी मिले। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी 33/11केवी0 के सभी उपकेन्द्रों के परिसर में पौधरोपण कर इनकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ ही इनके सुचारू संचालन के लिए अधिकारी नियमित रूप से इनका दौरा भी करें और विजिट रजिस्टर में स्थिति संबंधी अपनी टिप्पणी भी दर्ज करें।

ऊर्जामंत्री ने वरिष्ठ अभियंताओं को बिजलीघरों का दौरा करने,उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनने व समाधान करने के निर्देश दिये है। उन्होंने निर्देशित किया है कि सबसे नीचे की इकाई उपकेन्द्र व बिजलीघर हैं। इन्हें ठीक से संचालित किया जाय व इनकी नियमित माॅनीटरिंग की जाय, जिससे कि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष मानसून के निर्धारित समय से पूर्व आने की सम्भावना पर जरूरी तैयारी पूरी रखे तथा सभी अपनी जिम्मेवारी तय कर लें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सभी132 के0वी0 में जहां भी ओवरलोडिंग हो, इसे शीघ्र ठीक कर लिया जाय। उन्होंने सभी ओवरलोडेड फीडर की जांच करने तथा इसकी क्षमता वृद्धि करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि ‘ग्राम स्वराज अभियान’ के तहत किये गये कार्यों की जानकारी के लिए गांवों में होर्डिंग लगायी जायेगी।

ऊर्जामंत्री ने 1912 हेल्प लाइन नम्बर की तकनीकी खामियों को शीघ्र ठीक करने तथा इसे और अपग्रेड करने के निर्देश दिये है। उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु महानगरों में स्थापित हेल्प डेस्क के कार्य न करने पर नाराजगी व्यक्त की। इनकी खामियों को दूर करने के लिए मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियंता को मौके पर जाकर इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये जिससे इन्हें सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना की माॅनीटरिंग के लिए स्थापित कमाण्ड सेंटर की नियमित माॅनीटरिंग की जाये। उन्होंने कहा कि सभी डिस्काम कारपोरेशन के चेयरमैन के निर्देशों को गम्भीरता से ले ताकि लोगों से संवाद स्थापित करने में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि ठेकेदार संविदा कर्मियों का शोषण न करें, इनके मानदेय का समय से व पूरा भुगतान हो, इसके लिए 15 जून तक एक पोर्टल बनाया जाये।

बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं चेयरमैन उ0प्र0 पावर कारपोरेशन श्री आलोक कुमार ने बताया कि बिलिंग कलेक्शन सेंटर को अपग्रे्रड करने से इस समय 16 लाख उपभोक्ताओं का बिलिंग साफ्टवेयर के माध्यम से हो रहा है।

उन्होंने कहा कि 28 मई तक ग्राम स्वराज अभियान के अवशेष सभी गांवों व मजरों का विद्युतीकरण कर दिया जायेगा। साथ ही नेडा द्वारा किये जा रहे ऊर्जीकरण कार्यों का माइक्रो प्लान भी बनाया जायेगा।

बैठक में प्रबंध निदेशक पावर कारपोरेशन श्रीमती अपर्णा यू0, प्रबन्ध निदेशक ट्राॅसमिशन व राज्य विद्युत उत्पादन निगम श्री अमित कुमार, निदेशक कार्मिक प्रबन्धन व प्रशासन श्री एस0पी0 पाण्डेय सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

सम्पर्क सूत्रः-
सूचना अधिकारी- सी0एल0 सिंह

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply