• August 1, 2018

सब्जी मंडी के कचरे से वर्मी कंपोस्ट— सोनल गोयल

सब्जी मंडी के कचरे से  वर्मी कंपोस्ट— सोनल गोयल

झज्जर——-उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि झज्जर सब्जी मंडी से खराब फल-सब्जियों के कूड़ा-कर्कट का इस्तेमाल वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने में किया जाए ताकि कचरा निस्तारण का सदुपयोग हो सके।

देश के अनेक शहरों में सब्जी मंडी से निकलने वाले कूड़ा-कर्कट का इसी तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही मंडी में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्टवार लगेगी।

उन्होंने बुधवार को झज्जर शहर में जलभराव वाले स्थानों विशेषकर सब्जी मंडी, अंबेडकर चौक, मेन बाजार, पुराना बस स्टेंड, जहांआरा बाग स्टेडियम, रोहतक रोड के समीप बाइपास पर बने पंप हाऊस, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि स्थानों का दौरा करते हुए संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए। मेन बाजार में शौचालय व रोशनी के इंतजामों का जायजा लेने के साथ ही उपायुक्त ने टाऊन हॉल स्थित लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया।

श्रीमती सोनल गोयल ने अंबेडकर चौक पर पानी की निकासी को लेकर अतिरिक्त इंतजाम करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही मेन बाजार में खुले पड़े नालों को ढकने तथा डाकखाना मैदान स्थित सार्वजनिक शौचालय के लिए बाजार में बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने लाइब्रेरी का दौरा करते हुए पत्र-पत्रिकाओं के उचित रखरखाव, सफाई आदि व्यवस्थाओं की भी संबंधित अधिकारी को बात कही। इस दौरान लाइब्रेरी में मौजूद पाठकों से भी उपायुक्त ने व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।

टाऊन हॉल भवन के निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त ने अंबेडकर चौक से पुराना बस स्टेंड परिसर में बनी जलभराव की समस्या का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पानी की निकासी त्वरित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने जहांआरा बाग स्टेडियम में जलभराव की समस्या से खिलाडिय़ों को होने वाली असुविधा पर भी चिंता जताई। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस परिसर में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान पर भी काम होना चाहिए।

पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि खिलाडिय़ों को खेलने का मैदान मिल सके। इसके उपरांत उपायुक्त ने रोहतक रोड के समीप बाइपास पर जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए पंप हाऊस का निरीक्षण किया और जलनिकासी को लेकर किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बाइपास पर ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नीरज कुमार, नगर पालिका के एमई भारत भूषण, एक्सईएन मार्केटिंग बोर्ड राजेश कुमार, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ आरपी वशिष्ठ, सतीश राठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply