• August 1, 2018

सब्जी मंडी के कचरे से वर्मी कंपोस्ट— सोनल गोयल

सब्जी मंडी के कचरे से  वर्मी कंपोस्ट— सोनल गोयल

झज्जर——-उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि झज्जर सब्जी मंडी से खराब फल-सब्जियों के कूड़ा-कर्कट का इस्तेमाल वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने में किया जाए ताकि कचरा निस्तारण का सदुपयोग हो सके।

देश के अनेक शहरों में सब्जी मंडी से निकलने वाले कूड़ा-कर्कट का इसी तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही मंडी में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्टवार लगेगी।

उन्होंने बुधवार को झज्जर शहर में जलभराव वाले स्थानों विशेषकर सब्जी मंडी, अंबेडकर चौक, मेन बाजार, पुराना बस स्टेंड, जहांआरा बाग स्टेडियम, रोहतक रोड के समीप बाइपास पर बने पंप हाऊस, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि स्थानों का दौरा करते हुए संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए। मेन बाजार में शौचालय व रोशनी के इंतजामों का जायजा लेने के साथ ही उपायुक्त ने टाऊन हॉल स्थित लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया।

श्रीमती सोनल गोयल ने अंबेडकर चौक पर पानी की निकासी को लेकर अतिरिक्त इंतजाम करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही मेन बाजार में खुले पड़े नालों को ढकने तथा डाकखाना मैदान स्थित सार्वजनिक शौचालय के लिए बाजार में बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने लाइब्रेरी का दौरा करते हुए पत्र-पत्रिकाओं के उचित रखरखाव, सफाई आदि व्यवस्थाओं की भी संबंधित अधिकारी को बात कही। इस दौरान लाइब्रेरी में मौजूद पाठकों से भी उपायुक्त ने व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।

टाऊन हॉल भवन के निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त ने अंबेडकर चौक से पुराना बस स्टेंड परिसर में बनी जलभराव की समस्या का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पानी की निकासी त्वरित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने जहांआरा बाग स्टेडियम में जलभराव की समस्या से खिलाडिय़ों को होने वाली असुविधा पर भी चिंता जताई। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस परिसर में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान पर भी काम होना चाहिए।

पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि खिलाडिय़ों को खेलने का मैदान मिल सके। इसके उपरांत उपायुक्त ने रोहतक रोड के समीप बाइपास पर जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए पंप हाऊस का निरीक्षण किया और जलनिकासी को लेकर किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बाइपास पर ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नीरज कुमार, नगर पालिका के एमई भारत भूषण, एक्सईएन मार्केटिंग बोर्ड राजेश कुमार, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ आरपी वशिष्ठ, सतीश राठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अजमेरी ख़ानम (गया) — इस  वर्ष सितंबर माह में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…

Leave a Reply