सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण — मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी

सफाई व्यवस्था का  औचक निरीक्षण — मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी

जयपुर———–नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी ने मंगलवार रात को महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के साथ मिलकर शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्री कृपलानी ने सबसे पहले लाल कोठी श्मशान घाट के पास स्थित सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद चौड़ा रास्ता में नगर निगम द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया और वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। चौड़ा रास्ता स्थित अन्य शौचालयों का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त की जाएगी। साथ ही चौड़ा रास्ता के व्यापारियों से आह्वान भी किया कि कचरे को सड़क पर या दुकान के सामने न डालें, बल्कि कचरा पात्र में ही डालें। इस दौरान सड़क पर कचरा डालते पाए गए एक व्यापारी का चालान भी किया गया।

इस दौरे में जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा, नगर निगम जयपुर आयुक्त श्री रवि जैन, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा सहित नगर निगम के आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे। –

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply