• September 23, 2016

सफाई कर्मचारियों की हर समस्या का समय रहते पूर्ण समाधान

सफाई कर्मचारियों की हर समस्या का समय रहते पूर्ण समाधान

जयपुर—–राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश टायसन की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय के सभागार में गुरूवार को दोपहर 3 बजे एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री टायसन ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और अधिकारियों को तुरंत उनकी समस्याओं का समाधान निकालने के निर्देश दिए। safaiaayog1

बैठक में श्री टायसन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का सपना स्वच्छ राजस्थान का सपना है। इसमें सफाई कर्मचारियों का सहयोग महत्वर्पूण है। सफाई कर्मचारियों की हर समस्या का समय रहते पूर्ण समाधान किया जाएगा। बैठक में उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और निगम अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों से संबंधित सवाल भी पूछे। उन्होंने अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों की भर्ती शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि र्भतियों में पूर्ण पारर्दशिता बरती जाए। बैठक में मृतक सफाई कर्मचारियों के लंबित नियुक्तियों के प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में लंबित अनुकम्पा नियुक्तियों के पूर्ण तथ्यात्मक विवरण पर चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुकंपा नियुक्तियां भी 20 अक्टूबर तक की जाएं।

बैठक में श्री टायसन ने वाल्मिकी छात्रावास बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों/जमादारों के बकाया भुगतान तथा पेंशन भुगतान संबंधित विचारधीन एवं निस्तारित प्रकरणों पर चर्चा की गई। इस बैठक में श्री राजकुमार गठेरा प्रदेशाध्यक्ष एवं जयपुर नगर निगम अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने आश्वस्त किया कि 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सफाई कर्मचारी पूर्ण सहयोग करेंगे।

बैठक में महापौर श्री निर्मल नाहटा, नगर निगम आयुक्त श्री हेमन्त कुमार गेरा, अतिरिक्त आयुक्त श्री राकेश शर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य श्री अमिताभ कौशिक, लोक वाहन समिति के अध्यक्ष श्री मान पंडित, विद्युत एवं र्सावजनिक प्रकाश समिति के अध्यक्ष श्री चन्द्र भाटिया, सभी जोनल उपायुक्त, सफाई र्कमचारी यूनियन के पदाधिकारी और सफाई र्कमचारी उपस्थित थे। बैठक में श्री टायसन ने निगम अधिकारियों को सफाई र्कमचारियों की पदोन्नति में आ रही बाधाओं को दूर करने के र्निदेश भी दिए।

इस बैठक में सफाई कर्मचारियों के लिए बनाई गई कॉलोनियों एवं आवंटित किये गये आवासों पर भी र्चचा की गई। साथ ही बैठक में स्वच्छकारों के सर्वेक्षण, पुनर्वास, उनके बच्चों की छात्रवृत्ति तथा अस्वास्थ्यकारी शौचालयों की परिवर्तन की प्रगति के विषय पर चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में स्वच्छ भारत स्वच्छ राजस्थान अभियान की क्रियान्विति एवं प्रगति पर भी चर्चा की गई।

बैठक में सफाई र्कमचारियों को सफाई र्काय के लिए दिये जा रहे उपकरण संसाधनों के विवरण पर चर्चा की गई। उन्होंने सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है अथवा नहीं, इस विषय पर भी चर्चा की।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply