- September 29, 2015
सड़क सुरक्षा सघन जांच एवं जनजागृति अभियान
जयपुर – राज्यभर में सोमवार से शुरू हुए सड़क सुरक्षा सघन जांच एवं जनजागृति अभियान में सोमवार को दोपहर 3 बजे तक करीब 10 हजार वाहनों की जांच की गई और ढाई हजार से अधिक चालान बनाए गए, इस दौरान जुर्माने के रूप में 21 लाख 67 हजार रूपए एवं कर के रूप में 10 लाख रुपए वसूले गए।
जयपुर में परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान ने दिल्ली रोड पर कुण्डा चौकी, मनोहरपुरा, चंदवाजी, शाहपुरा, कोटपूतली, बहरोड़ में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताया और समझाइश की तथा रिफ्लेक्टर टेप लगवाए वहीं परिवहन आयुक्त एवं सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने जवाहर सर्किल, नारायण सर्किल, सोडाला फलमण्डी तिराहा, कलक्टे्रट सर्किल, मानसरोवर वीटी रोड, मेट्रो स्टेशन तिराहा एवं दूदू परिवहन कार्यालय तक औचक निरीक्षण किया। श्रीमती राठौड़ ने कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर एवं जिला परिवहन अधिकारी दूदू को नोटिस जारी किया है।
अभियान के पहले दिन सोमवार को विभिन्न जिलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, वाहन चालकों की नेत्र जांच शिविर, सडक जागरूकता फिल्म के प्रदर्शन से सड़क पर सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया। अभियान के तहत परिवहन विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड्स को नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया गया था। जिन्होंने वाहनों की फिटनेस, काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने, वाहन चालकों के लाइसेंस, वाहन चलाने वाले की उम्र, ओवरलोड वाहन, ओवरक्राउड वाहन, बिना रिफ्लेक्टर टेप लगाए चलने वाले वाहनों, बिना हेलमेट, बिना सीट बैल्ट, नशे में वाहन चलाने, वाहन चलाने की गति, वाहन चलाते समय हेलमेट के उपयोग से सम्बन्धित नियमों के आधार पर कार्यवाही की।
दोपहर करीब तीन बजे तक राज्यभर में हुई कार्यवाही में बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले 485 व्यक्तियों के चालान किए गए। निर्धारित से अधिक गति में वाहन चलाने वाले 63 एवं नशे में वाहन चलाने वाले 9 व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई। इसी प्रकार बिना हैलमेट 475 एवं बिना सीट बैल्ट लगाए वाहन चलाते 430 लोगों के चालान काटे गए, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने के 172, बिना फिटनेस वाहन चालन के 159, बिना अनुज्ञा प्रमाणपत्र के वाहन चालन के 69 एवं क्षमता से अधिक भार परिवहन के 397 मामले पकड़े गए। कार्यवाही के तहत ट्रेफिक सिग्नल उल्लंघन के 20, भार वाहनों में नियम विरुद्घ यात्री परिवहन पर 61, बिना परावर्ती व रिफ्लेक्टर टेप के पाए गए 192 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई। अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 243 वाहन जब्त किए गए।
सड़क सुरक्षा अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए जयपुर रीजन की कुल 15 पंचायत समितियों में 26 उडऩदस्ते बनाए गए हैं। 6 उडऩदस्ते शहरी क्षेत्र के लिए तथा 20 उडऩदस्तों का गठन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किया गया है । जयपुर शहर में सोमवार को चिन्हित 6 स्थानों यथा चौमूं पुलिया, क्लेक्ट्रेट सर्किल, नारायण सिंह सर्किल, जवाहर सर्किल, सोडाला फल मण्डी तथा मानसरोवर मेट्रो स्टशन व न्यू सांगानेर रोड़ तिराहा आदि पर सघन चैकिंग कार्य किया गया । जयपुर रीजन में परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न प्रकरणों में कुल 267 चालान किए गए जिनमें मिनी बस के 46, लो फ्लोर व आरएसआरटीसी 16, टाटा मैजिक के 56, सीट बैल्ट के 48 तथा ऑटो रिक्शा के 8 चालान किए गए। इसके अलावा चैकिंग के दौरान उडऩदस्तों द्वारा संकेतक बोर्ड, नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा शिक्षा का प्रसार किया गया।
—