- September 30, 2015
सड़क सुरक्षा सघन जांच अभियान: 4000 चालान
जयपुर – राज्यभर में सोमवार से शुरू हुए सड़क सुरक्षा सघन जांच एवं जनजागृति अभियान में सोमवार दोपहर तीन बजे बाद से मंगलवार दोपहर एक बजे तक राज्यभर में 14 हजार 750 से अधिक वाहनों की जांच की गई और करीब चार हजार चालान बनाए गए। इस दौरान जुर्माने और कर के रूप में करीब 32 लाख रुपए वसूल किए गए।
जयपुर में आयुक्त एवं परिवहन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने आगरा रोड़ पर बस्सी, दौसा तक फ्लाइंग स्क्वायड्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में परिवहन आयुक्त ने जिला मुख्यालय पर अनुपस्थित रहने, कार्य एवं कत्र्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आधार पर जिला परिवहन अधिकारी दौसा को नोटिस देने के निर्देश दिए।
राज्यभर में सोमवार दोपहर बाद से मंगलवार एक बजे तक सघन जांच अभियान में कुल 3794 चालान बनाए गए। कार्यवाही में बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले 575 व्यक्तियों के चालान किए गए। निर्धारित से अधिक गति में वाहन चलाने वाले 95 एवं नशे में वाहन चलाने वाले 4 व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई। इसी प्रकार बिना हैलमेट 900 एवं बिना सीट बैल्ट लगाए वाहन चलाते 725 लोगों के चालान काटे गए, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने के 244, बिना फिटनेस वाहन चालन के 221, बिना अनुज्ञा प्रमाणपत्र के वाहन चालन के 99 एवं क्षमता से अधिक भार परिवहन के 573 मामले पकड़े गए। कार्यवाही के तहत ट्रेफिक सिग्नल उल्लंघन के 25, भार वाहनों में नियम विरुद्घ यात्री परिवहन पर 109, बिना परावर्ती व रिफ्लेक्टर टेप के पाए गए 329 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई। अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 362 वाहन जब्त किए गए। यातायात नियमों के उल्लंघन पर वाहनचालकों से राज्यभर में जुर्माने के रूप में करीब 26 लाख रुपए एवं कर के रूप में करीब 6 लाख रूपए वसूल किए गए। राज्य भर में सड़क सुरक्षा जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां भी हुईं। जयपुर के अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री राजीव जैन ने जिला कलक्टे्रट में बैठक लेकर सभी अतिरिक्त जिला कलक्टर को शहर में सड़क सुरक्षा सघन जांच एवं जनजागृति अभियान की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
जयपुर में 549 चालान
जयपुर शहर में मंगलवार को चिन्हित 6 स्थानों हरमाड़ा थाना, सांगानेर एयरपोर्ट सर्किल, आम्रपाली सर्किल वैशाली, पानीपेच दूध मण्डी तथा गूर्जर की थड़ी आदि पर यातायात नियमों की पालना की सघन जांच की गई। जयपुर रीजन में परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न प्रकरणों में कुल 549 चालान किए गए जिनमें मिनी बस के 71, टैक्सी मैक्सी 111, भार वाहन 105 तथा चार पहिया निजी वाहन 67 तथा अन्य 195 वाहनों के चालान किये गये। इसके अलावा चैकिंग के दौरान जन-जागृति हेतु उडऩदस्तों द्वारा विशेष तौर से सड़क सुरक्षा के तहत संकेतक बोर्ड, नियमों की जानकारी के माध्यम से अधिक से अधिक प्रसार किया गया साथ ही धीमी गति के वाहनों पर विभाग द्वारा रिफलेक्टर भी लगाए जा रहे हैं। जयपुर रीजन की कुल 15 पंचायत समितियों में 26 उडऩदस्ते बनाए गए हैं। 6 उडऩदस्ते शहरी क्षेत्र के लिए तथा 20ं उडऩदस्ते ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गठन किया गया है।