• December 20, 2020

सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करके लाई हूं :-जिला प्रमुख इंद्रा देवी

सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करके लाई हूं  :-जिला प्रमुख इंद्रा देवी

मोहित भवसार —– देवगढ़-चिकलाड़ में हुआ जिला प्रमुख इंद्रा देवी और विधायक रामलाल मीणा का भव्य स्वागत। इस अवसर पर जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने कहा कि स्वागत कार्यक्रम से पहले ही अपने क्षेत्र के लिए सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करके लाई हूं विधायक रामलाल मीणा ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। इस अवसर पर फिर भारतीय कांग्रेस सदस्य सुरेंद्र चंडालिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरुण सिंह चुंडावत धमोतर प्रधान अमरि बाई मीणा , सुहागपुरा प्रधान भरत पारगी, अरनोद प्रधान समरथ कुमार मीणा धमोत्तर उपप्रधान केसरी बाई मीणा जिला परिषद सदस्य पिंकेश पटवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता व विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि इस अवसर पर सभी जगह ग्राम पंचायत व नवीन ग्राम पंचायतों में जिलाप्रमुख इंदिरा देवी का विधायक रामलाल मीणा व सभी प्रधान उप प्रधान व पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य का ढोल नगाड़ा आतिशबाजी एवं सांफों का माला पहनाकर भव्य स्वागत हुआ.

अलविदा भाजपा विकास के लिए कांग्रेस के संग कांठल

जिला प्रमुख इंद्रा देवी एवं विधायक रामलाल मीणा के स्वागत में देवपुरा-ग्यासपुर में आयोजित जनसभाओं में कई भाजपा नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ। कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह । विधायक रामलाल जी मीणा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांठल के चहुमुखी विकास की शुरुआत हो चुकी है। विधायक जी ने भाजपा को अलविदा कह कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।

जहाँ जनता चाहेगी वही बनेगा पंचायत भवन :-विधायक राम लाल मीणा

नवसृजित ग्राम पंचायत बिहारा में जिला प्रमुख इंद्रा देवी जी एवं विधायक रामलाल जी मीणा का स्वागत कर ग्रामीणों ने पंचायत भवन की जमीन आवंटन के लिए मांग पत्र विधायक जी को सौंपा विधायक जी ने कहा जहाँ बिहारा की जनता चाहेगी वही बनेगा पंचायत भवन साथ ही विधायक रामलाल जी मीणा ने बिहारा की जनता को आश्वस्त किया की अब कांग्रेस की सरकार हैं नवसृजित ग्राम पंचायत बिहारा में विकास की कमी नहीं रहेगी.. ।

नकोर भाजपा और भ्रष्टाचार की चंगुल से मुक्त हो गया विधायक राम लाल मीणा

ग्राम पंचायत नकोर में जिला प्रमुख इंद्रा देवी जी मीणा एवं विधायक रामलाल जी मीणा के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब। विधायक रामलाल जी मीणा ने कहा कि नकोर भाजपा और भ्रष्टाचार की चंगुल से मुक्त हो गया । विधायक रामलाल जी मीणा ने कहा कि किसी भी सरकारी कार्य के लिए किसी को पैसे देने की आवश्यकता नहीं है ।नकोर में बिना दलाली के जनता को सरकारी योजनाओं के लाभ मिलेंगे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply