• August 25, 2015

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजना तैयार करें – गृह मंत्री

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजना तैयार करें – गृह मंत्री

जयपुर – गृहमंत्राी श्री गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि यातायात, पुलिस एवं सार्वजनिक निर्माण की आपसी सूझबूझ एवं यातायात नियमों के अनुसार सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुनियोजित तरीके से कार्य करे। उन्होने बैल व ऊॅट गाडी, टे्रक्टर एवं यातायात के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिये ताकि जनहानि को बचाया जा सके।

श्री कटारिया की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय के सभागार एक में सडक सुरक्षा संबंधी किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के सम्बन्ध में मंत्रीमण्डीय उपसमिति” की बैठक में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित के विभागों के अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड, परिवहन व सार्वजनिक निर्माण मंत्राी श्री यूनुस खांन, महानिदेशक पुलिस श्री मनोज भटट, एडीजी यातायात श्री पी.के. व्यास एवं संबंधित विभागोंं के प्रमुख शासन सचिव उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 21 से 26 सितम्बर को चलाये जाने वाले “सडक सुरक्षा सप्ताह” से पूर्व संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्राों में कार्य योजना तैयार करे सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान बैल, ऊॅट गाडी, टे्रक्टर एवं यातायात के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने, दुर्घटना क्षेत्र एवं घुमावदार चिन्हित कर उनसे 500 मीटर पहले सिग्नल बोर्ड लागाये जाये, साईनेस सिग्नलों को ठीक करवाना व घुमावदार व टी आकार, पेडों की छंगाई के सम्पर्क सडकों, डीवाईडरों के क्षेत्रों को आसानी से दिखने वाले करे ताकि वाहन चालक एक-दुसरे वाहनों को आसानी से देख सके और दुर्घटना से बच सके।

उन्होंने कहा कि पुलिस यातायात एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग जिलेवार प्रदेश की सभी सडक मार्गो पर सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकों के खिलाफ शक्ति से कार्यवाही करे तथा ड्राविंग लाईसेन्स देते समय लिखित टेस्ट, टेस्टिंग एवं स्कुल व कालेज के पायक्रम में जोडना आदि विषय पर विस्तृत चर्चा की। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रा मे आगामी अक्टूबर माह से सड़क सुरक्षा एवं जागरूक अभियान चलाने पर जोर दिया तथा इस अभियान में पंचायती राज व अन्य विभाग को शामिल करने पर विचार किया। इस सम्बन्ध में मंत्री मण्डलीय बैठक में चर्चा की जायेगी।

परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्राी श्री यूनुस खांन ने कहा कि जिला स्तरीय बैठकों मे सड़क सुरक्षा, दुर्घटनाओं को रोकने एव समय-समय पर अभियान चला कर, गलत चलाने वाले ड्राईवरों पर शक्ति से कार्यवाही करने में लाईसेन्स देने से पूर्व वाहन चालकों को सभी यातायात नियमों की जानकारी ड्राईविंग स्कुलों द्वारा पूर्व प्रशिक्षण करवाना आदि की विस्तृत चर्चा की। उन्होने निर्माणाधीन सड़कों पर ठेकेदारों द्वारा जेब्रा क्रोसिग, स्पीड बे्रकर, सड़कों की मरम्मत, सडक पर ढ़ाबों को चिन्हित करे जहां बड़े वाहन खड़े होते है, बच्चों को जागरूकता अभियान, होर्र्डिग्स लगाना, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, सभी स्कूल वाहनों का एक ही पीला रंग आदि के माध्यम सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि सभी वाहनों में मेडिकल किट होना जरूरी है तथा सडकों पर दुर्घटना में शिकार व्यक्तियों को नजदीकी चिकिल्सालयों में नि:शुल्क ईलाज की आवश्यकता बतायी। वाहन चालकों का ड्रेस एक समान व वाहन फिटनेस, छोटे हेलमेट लगाने पर प्रतिबन्ध, वाहनों की लाईन निर्धारित करना, दुर्घटना करने वाले वाहनों पर भारी जुर्माना, ट्राफिक बती रात्रि व अवकाश के दिनों में चालू रहे, ड्राइवरों की आंखों की परिक्षण आदि विषयों पर चर्चा की।

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री ए. मुख्योपाध्याय ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व जनता को जागरूक करने के लिए सम्भागीय स्तर पर भी मिटिंग कराने पर बल दिया।

महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री मनोज भटट ने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी को एक्टीव करने, वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने की चर्चा की :- शासन सचिव परिवहन गायत्री राठौड ने पे्रजेन्टेशन के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी तथा सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने एवं जनता में जागरूकता लाने, सड़कों पर सुरक्षा बोर्ड लगाना, ड्राईविंग लाईसेन्स को कम्प्यूटराईज करना, सघन चैकिंग अभियान, माता-पिता अपने बच्चों को सड़क सुरक्षा नियम व जागरूक करने आदि विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव पी.डब्ल्यू डी श्री डी.बी. गुप्ता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के श्री मुकेश शर्मा एवं अतिरिक्त महानिदेशक यातायात पुलिस श्री पी.के. व्यास ने अपने सुझाव दिये।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply