• November 25, 2018

सड़क तंत्र विकासात्मक मजबूती का आधार : विधायक

सड़क तंत्र विकासात्मक मजबूती का आधार : विधायक

*करीब 3 करोड़ से होगा सैक्टर 2 की सड़कों का नवीनीकरण*
बहादुरगढ़———–विधायक नरेश कौशिक ने रविवार को शहर के सैक्टर 2 वासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करने की दिशा में सड़क तंत्र की मजबूती की नींव रखी।

करीब 3 करोड़ रूपए की लागत से सैक्टर दो में सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा जिसके निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक नरेश कौशिक द्वारा सैक्टरवासियों की मौजूदगी में किया गया। सड़क तंत्र के सुदृढ़ होने की दिशा में उठाए गए कदमों की स्थानीय लोगों ने सराहना की और विधायक कौशिक का अभिनंदन किया।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के सुधारीकरण व नवीनीकरण के लिए सरकार की ओर से पर्याप्त धनराशि मंजूर करते हुए लोगों को लाीाांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सैक्टर 6 व 9 के बाद अब सैक्टर 2 की सड़कों को नया स्वरूप प्रदान किया जा रहा है और नगरपरिषद के माध्यम से सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सड़क निर्माण कार्य के दौरान ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान सैक्टर दो से बहन अंजलि व अन्य लोगों द्वारा विधायक कौशिक के समक्ष उनके क्षेत्र की सड़क निर्माण कार्य का प्रस्ताव रखा गया जिस पर विधायक नरेश कौशिक ने संबंधित अधिकारियों को उक्त क्षेत्र की सड़क निर्माण कार्य करने के भी दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर निगरानी समिति अध्यक्ष महेश कुमार, कैप्टन राम सिंह दलाल, बहादुरगढ़ मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, दिनेश शेखावत, पालेराम शर्मा, कृष्ण चंद्र, धर्मवीर वर्मा, राजेश मकडौली, बलवान खत्री, सुरेंद्र भारद्वाज, विशाल छिल्लर, हरिमोहन धाकरे, सचेत कुमार, सुशांत मोहन शर्मा, उमेश सहगल व प्रवीण वाल्मीकि सहित नगरपरिषद के एमई ओमदत्त व अन्य सैक्टरवासी मौजूद रहे।

Related post

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

नई दिल्ली:—- साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ रहा है. ऐसे में गूगल से…
तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा

तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर…

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दाड़ी मेला ग्राउंड…
अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर जिला के भगेड़ स्थित…

Leave a Reply