- February 19, 2016
सड़क के लिए सड़क पर उतरें —— रिहाई मंच
गोंडा ————— रिहाई मंच ने बलरामपुर और गोंडा जिलों की सड़कों के खस्ता हाल को देखते आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। इन दोनों जिलो की सड़कों के हालत इतने जर्जर हो चुके हैं कि इस पर चलना मौत को दावत देना है। इन दोनों जिले के सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उक्त बातें आज गोंडा-बलरामपुर जिले के दौरे पर आए रिहाई मंच गोंड के संयोजक रफीउद्दीन और हादी खान ने कही।
रिहाई मंच गोंडा संयोजक ने कहा कि इन दोनों जिलों की सड़कों के निर्माण के लिए घरों से निकल कर जब तक सड़क पर संघर्ष नहीं किया जायेगा तब तक सड़कों का हाल नहीं सुधरेगा। उन्होंने कहा कि अफसोस इस बात का है कि यहाँ से दो-दो मंत्री होने के बावजूद भी यंहा की सड़कों के हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। रिहाई मंच के नेता हादी खान ने कहा कि इन जनप्रतिनिधियों का अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
रिहाई मंच के नेता रफीउद्दीन ने कहा कि यहाँ के नेता जनता से वादा कर सत्ता में आए थे कि उन्हें वे सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएंगे लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया है। केवल सड़क का ही मामला नहीं है बल्कि गोंडा और बलरामपुर जिले में बिजली पानी सहित सरकार की कोई योजना गरीब जनता को नहीं मिल पा रही है। ऐसे में इन जनप्रतिनिधियों से जनता जवाब तलब करेगी।
मंच ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव से मांग की है कि दोनों जिले की सड़कों की मरम्मत तुरंत कराएं।
रफीउद्दीन, हादी खान
9450302017, 7275967050