• November 5, 2014

सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाईल वाहन से विभिन्न कानूनी जानकारियां

सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाईल वाहन से विभिन्न कानूनी जानकारियां

प्रतापगढ़/05 नवम्बर,2014-  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन एन. चन्द्र के निर्देशानुसार संचालित होरहे सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाईल वाहन के आज के सह-प्रभाराधिकारी वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-धरियावद-प्रशान्त शर्मा के नेतृत्व में सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाईल वाहन की टीम ने दूर-दराज के गांव मूंगाणा जवाहरनगर,देवगढ़, रामपुरिया इत्यादि कई गांवों में प्रोजेक्टर एवं प्रकाशित सामग्री के माध्यम से आम जन के हितार्थ चलाई जा रही कई योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को दी गई।DSC02871

     इस सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाईल वाहन के माध्यम से विभिन्न  कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियों के साथ-साथ आम जन में विधिक जागरूकता संभव हो सके और स्कूली छात्र-छात्राओं अपना विवाह वयस्क होने पर करने की सलाह भी दी गई इस विषय की जागरूकता लधु फिल्म का प्रसारण कर बच्चों को बताई गई।
इस अवसर पर सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाईल वाहन का के गांवों में जागृति अभियान में देवगढ़ सरपंच हरीराम मीणा, विद्यालय के अध्यापकगण एवं मोबाईल टीम श्याम पाटीदार,हितेश वैष्णव, दिलीप शर्मा, नानकराम, राजेश राजपुत इत्यादि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
आज इस वाहन के माध्यम से गांव-गांव में दी जा रही कानूनी जानकारियों को ग्रामीण जन के साथ स्कूली छात्रों के भी काफी उपयोगी बताते हुए देवगढ़ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रूचि लेते हुए जानकारी को ध्यानपूर्वक देखा और इस संबंध में अपनी जिज्ञासाओं को मोबाईल टीम से पूछ कर शांत किया।
नोटः-फोटो भी है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply