• July 30, 2018

सक्षम मूल्यांकन परीक्षा **** लिंगानुपात सुधार

सक्षम  मूल्यांकन परीक्षा **** लिंगानुपात सुधार

झज्जर ——– उपायुक्त सोनल गोयल ने लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में सक्षम हरियाणा कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सक्षम हरियाणा कार्यक्रम शिक्षा की गुणवता में सुधार का आधार बनता जा रहा है।

जिला के तीन खंड मातनहेल , साल्हावास और बेरी पहले की सक्षम हो चुके हैं । प्रशासन की ओर से झज्जर व बहादुरगढ़ ब्लॉक को सक्षम हरियाणा कार्यक्रम के तहत मूल्याकंन परीक्षा के लिए नोमिनेटिड कर दिया गया है। दोनों खंडों में मूल्यांकन परीक्षा तीन अगस्त को होगी।

उपायुक्त श्रीमती गोयल ने कहा कि झज्जर व बहादुरगढ़ ब्लॉक तीन अगस्त को आयोजित होने वाली मूल्यांकन परीक्षा में सफल हो जाने पर झज्जर जिला प्रदेश में सबसे पहले सक्षम जिले का दर्जा हासिल कर लेगा।

उन्होंने शिक्षा विभाग, डाइट व सक्षम प्रोजेक्ट से जुड़े सभी अधिकारियों का आहवान किया कि मातनहेल, साल्हावास व बेरी में सफलता हासिल कर चुके हैं। इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि तीन अगस्त हो आयोजित होने वाली मूल्यांकन परीक्षा में झज्जर की सक्षम टीम सफल होकर झज्जर को प्रदेश का सबसे पहले सक्षम जिला बनाने में सफल होगी।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिवाच ने बताया कि झज्जर खंड को 11 क्लस्टर्स में बांटा गया है और प्रत्येक क्लस्टर्स में चार स्टार टीचर्स नियुक्त किए गए हैं, जबकि बहादुरगढ़ ब्लॉक को 14क्लस्टर्स में बांटा गया है , इस ब्लॉक में भी प्रत्येक क्लस्टर्स में चार स्टार टीचर्स नियुक्त किए गए है । दोनों ब्लॉक में निगरानी के लिए 64मेंटर नियुक्त किए गए हैं। इनमें प्रिंसिपल, प्राध्यापक,एबीआरसी,बीआरपी,डाइट की अनुभवी फेकल्टी शामिल की गई है। नियुक्त मॉनिटर सक्षम कार्यक्रम की प्रभावी तरीके से मेंटरिंग व मॉनिटिरिंग करेंगे।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठक में उपायुक्त को बताया कि सक्षम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभिभावकों को भी जागरूक किया जा रहा है। विभाग द्वारा 21 जुलाई को जिला के सभी राजकीय स्कूलों में मेगा पीटीएम कार्यक्रम आयोजित किए गए। उपायुक्त श्रीमती गोयल ने कहा कि पहले की तरह दोनों ब्लॉक में कक्षा स्तर से उपायुक्त स्तर तक मॉनिटिरिंग होगी। इसलिए शिक्षा अधिकारी नियमित रूप से संबंधित एसडीएम व मॉनिटिरिंग टीम को सभी गतिविधियों से अवगत कराएं।

उपायुक्त श्रीमती गोयल ने बैठक में पहले से घोषित तीनों सक्षम ब्लॉक में सक्षम प्लस कार्यक्रम की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, एसडीएम बेरी प्रदीप कौशिक, जिला परिषद सीईओ शिखा, सीएमजीजीए निषिता बनर्जी, डीईईओ सुरेंद्र सिंह, डाइट से सुदर्शन पुनिया,सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लिंगानुपात सुधार************ उपायुक्त सोनल गोयल ने लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिला टास्क फोर्स के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।

उपायुक्त श्रीमती गोयल ने बैठक में कहा कि बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है, संबंधित विभागीय अधिकारी इस कार्यक्रम को नियमित रूप से मिशन मोड में चलाएं। उन्होंने कम लिंगानुपात वाले गांवों व शहरी वार्डो पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एमटीपी व पीएनडीटी एक्ट के तहत गैर कानूनी कार्य करने के आरोपियों के खिलाफ सख्ती से पेश आने की जरूरत है।

उपायुक्त श्रीमती गोयल ने कम लिंगानुपात वाले गांवों में विभागों की ओर से चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट तलब करते हुए समीक्षा की। उन्होंने शत-प्रतिशत संस्थागत डिलिवरी के लिए प्रोत्साहित करने व गर्भवती माताओं का पंजीकरण करने के निर्देश दिए।

गर्भवती माता का पंजीकरण होते ही डिलिवरी तक संबधित एएनएम या आशा वर्कर्स आदि का दायित्व है कि उनको सरकार की ओर से दी जा रही सभी सुविधाओं के बारे में समय-समय पर जानकारी दे।

बैठक में प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत अच्छा कार्य कर रही आंगनवाड़ी वर्कर्स,आशा वर्कर्स,एएनएम आदि को सम्मानित करवाएं तथा काम में कोताही करने वाले स्टाफ के खिलाफ अनुशासनात्क कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश भी दिए।

उपायुक्त श्रीमती गोयल ने कहा कि बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पात्र लोगों को तत्परता से जानकारी और इनका लाभ दें ताकि दूसरे व्यक्ति भी प्रेरित हों।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर उमंग एक पहल, जागृति,प्रधानमंत्री मातृत्व योजना,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, स्कूलों से लड़कियों का ड्राप्ट आउट रोकने के कार्यक्रम को प्रभावी ढ़ंग से लागू करें।

बैठक में एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, एसडीएम बेरी प्रदीप कौशिक, जिला परिषद सीईओ शिखा,सिविल सर्जन रणदीप पुनिया, जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिवाच, डीआईपीआरओ नीरज कुमार, डिप्टी सिविज सर्जन डॉ राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनिता सभ्रवाल, सीएमजीजीए निषिता बनर्जी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply