- August 2, 2018
सक्षम पर कविता की कवि बीईओ फौगाट सम्मानित
रोहतक, 02 अगस्त: मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता ने बताया है कि सांपला खंड की बीईओ कृष्णा फौगाट की सक्षम की परिभाषा-अध्यापक की अभिलाषा नामक कविता पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 21 हजार रुपए की राशि बतौर पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की है।
अतिरिक्त प्रधान सचिव वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सक्षम हरियाणा बनाने के लिए जो शिक्षक प्राचार्य एवं डाइट अच्छा कार्य करेंगे उन्हें राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों में सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कल होने वाली चौथे चरण की परीक्षा में सभी शिक्षक किसी तरह की चिटिंग नहीं होने देंगे और वास्तव में ही सही परीक्षा आयोजित करवाकर प्रदेश को सक्षम बनाने का कार्य करेंगे।
वीसी में उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने इस उपलब्धि के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि लाखनमाजरा खंड को सक्षम बनाने के लिए 3 अगस्त को प्रात: 9:30 से 12:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जायेगी।
इसके लिए खंड के 38 स्कूलों में सेंटर स्थापित किये गये है तथा 65 फिल्ड इन्वेस्टिगेटर की डयूटी लगा दी गई है। इस परीक्षा में कक्षा 3 के 391 तथा कक्षा 5 के 424 एवं कक्षा 7 के 533 विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने सक्षम प्लस बनाने के लिए आगामी तैयारी करने के भी निर्देश दिये।
अतिरिक्त प्रधान सचिव ने अप्रेंटिस सक्षम के लिए भी सभी अधिकारियों को गुणवत्ता के आधार पर तैनाती करने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने सरकारी व निजी कम्पनियों के अलग-अलग व्हाटस्प ग्रुप बनाने को भी कहा, ताकि लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकें।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि सरकारी विभागों में 1300 के लक्ष्य के विरुद्ध 876 अपे्रंटिस तथा निजी कम्पनियों में 96 सक्षम अप्रेंटिस लगाये जा चुके है।
श्री गुप्ता ने पीएनडीटी एक्ट व एमटीपी एक्ट को प्रभावी ढंग से क्रियान्वन करने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी एवं आशा वर्क का सूचना तंत्र मजबूत होना चाहिए और हमें भ्रूण जांच करवाने वाले की सही सूचना मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला में लिंगानुपात 891 है इसे बढ़़ाने के लिए निरतंर प्रयास किये जाये। उन्होंने बताया कि भ्रूण हत्या की सूचना देने वाले को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक लाख रुपए की राशि ईनाम के रूप में प्रदान की जाती है तथा उसका नाम भी गोपनीय रखा जाता है।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने वीसी के बाद लिगांनुपात की सूचना देने वाले दो प्रार्थियों को एक-एक लाख रुपए की राशि के चैक उपायुक्त के अनुमोदन के बाद वितरित किये।
वीसी में नशे से ग्रस्त युवाओं को नशा छुडवाने के प्रयास किये जाये तथा नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को सचेत किया जाये। उन्होंने पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
अब तक जिला में 114 एफआईआर पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गई जिनमें 40 व्यक्तियों को सजा मिली। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के चलाये जाने वाले जागृति अभियान की सुरक्षा करते हुए कहा कि इस अभियान की सभी गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार करके प्रस्तुत की जाये। ताकि इससे पूरे प्रदेश में लागू किया जा सकें।
उन्होंने हरपथ पोर्टल पर आई शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन शिकायतों की अधिकारी गहनता से रूचि लेते हुए निश्चित समय अवधि में पूरा करें। उपायुक्त ने बताया कि अब तक आई शिकायतों में 44 प्रतिशत रिजेक्ट की जा चुकी है तथा शेष शिकायतों पर त्वरित गति से कार्यवाही की जा रही है। मार्केटिंग बोर्ड द्वारा 41 शिकायतों में से 20 का समाधान किया गया।
एपीएस ने अन्तोदय सरल केंद्र व अन्तोदय भवन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि इन केंद्रों में टोकन सिस्टम से ही शिकायतों एवं योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाये। उन्होंने कहा कि सभी सेवाएं एवं स्कीमों की समय पर डिलिवरी सुनिश्चित की जाये।
वीसी में अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार, नगराधीश महेंद्रपाल, एसडीएम राकेश कुमार, दलबीर सिंह फौगाट, तरूण पावरिया, संयुक्त आयुक्त रविंद्र कुमार, डीएसपी डॉ. रविंद्र कुमार, जागृति मिशन की नोडल ऑफिसर रोशनी कपूर, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हुड्डा, सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला, डीआईओ मनीष गुप्ता सहित कई विभागोंं के अधिकारी मौजूद थे।
फोटो: 001 से 003