• June 20, 2021

सक्षम के 13: वीं स्थापना दिवस : आभासी बैठक

सक्षम के 13: वीं स्थापना दिवस : आभासी बैठक

दरभंगा —- सक्षम, उत्तर बिहार प्रांत की ओर से 20 जून 2021, सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक Google Meet पर सक्षम का 13वां स्थापना दिवस के अवसर पर आभासी बैठक सम्पन्न हुई।

सक्षम जिसका शाब्दिक अर्थ :- स – समदृष्टि , क्ष – क्षमता विकास एवं अनुसंधान , म – मण्डल है ।

अर्थात दिव्याङ्गजनों के सर्वागीण विकास हेतु समर्पित राष्ट्रिय संगठन “सक्षम” (समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल) की 13 वीं स्थापना दिवस 20 जून 2008, नागपुर मेँ कुछ दिव्याङ्ग कार्यकर्ताओं द्वारा हुआ ।

इस दौरान 10 जिला से 23 लोग उपस्थित हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन सचिव डाॅ. सुकुमार जी, मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय महासचिव श्री कमला कान्त जी पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर बिहार के प्रांत सेवा प्रमुख श्री बुधेश्वर शर्मा जी का विशिष्ट उद्बोधन प्राप्त हुआ।

आभासी बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाॅ. सुकुमार जी ने गंगा दशहरा एवं गायत्री जयन्ती की शुभकामना देते हुए कहा कि हम सभी ने विगत डेढ़ वर्ष से पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोविड-19 महामारी के प्रथम व द्वितीय लहर का सामना कर रहे हैं। जबकि दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के अनुसार हम सबौं को तीसरे लहर का सामना करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।

मुख्य वक्ता श्री पांडेय ने कहा उत्तर बिहार के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का यह मेरा पहला मौका है। आज सुयोग से माता गंगा का अवतरण दिवस व गायत्री जयन्ती के पावन पर्व के साथ – साथ सक्षम के 13 वें स्थापना दिवस पर आप सबौं को हार्दिक बधाई व अनन्त शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सक्षम आज 13 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है।

इस अवसर पर सक्षम के संगठन विस्तार हेतु संकल्प लेने का पुण्य दिवस है। आशा है हम अपने विचार परिवार के सहयोग से प्रांत के सभी जिलों में संगठनात्मक कार्यों को स्वरूप प्रदान करने में सफल सिद्ध होंगे।

उन्होंने कहा  संगठनात्मक कार्य के साथ – साथ दिव्यांगजनों को सर्वांगीण विकास एवं लाभ देने हेतु *दिव्यांग सेवा केन्द्र* भी स्थापित करने की आवश्यकता है।  

इन अतिरिक्त प्रांत सम्पर्क टोली सदस्य श्री दिगंबर जी, दरभंगा विभाग प्रचारक श्री राजाराम जी, विभाग कार्यवाह श्री अविनाश जी, विभाग सेवा प्रमुख श्री रविन्द्र जी के साथ – साथ दरभंगा जिला कार्यवाह डा. अशोक जी, बेनीपुर जिला कार्यवाह शेखर जी, झंझारपुर जिला कार्यवाह श्री विन्देश्वर जी, जिला प्रचारक श्री संजय कृष्ण जी, सक्षम प्रांत सचिव इन्द्रजीत जी ईश्वर(मुजफ्फरपुर),प्रांत टोली सदस्य श्री शिव शंकर जी रमानी (कटिहार), गोपालगंज जिला संयोजक श्री विजय कुमार यादव एवं मधुबनी से शैलेश जी, बेगूसराय से उमाशंकर सिंह जी, समस्तीपुर से नीतिन गौतम जी, दरभंगा से श्री विजय कुमार लाल जी, संतोष जी महतो, अजीत जी, राकेश कुमार जी व अन्य कार्यकर्ता अन्ना उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सक्षम क्षेत्र प्रभारी (उत्तर – पूर्व क्षेत्र) डॉ. कान्त मनु चौरसिया (जमालपुर जिला – मुंगेर)।

धन्यवाद ज्ञापन दरभंगा से श्रवण एवं वाणी विशेषज्ञ श्री चन्द्र भूषण पाठक जी ने किया।

सूचक : डाॅ. कान्त मनु चौरसिया, क्षेत्रीय प्रभारी, सक्षम, उत्तर – पूर्व क्षेत्र (बिहार – झारखंड)

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply