• December 21, 2014

सकारात्मक सोच के साथ रचनात्मक कार्यों में जुड़ें युवा – उच्च शिक्षा मंत्री

सकारात्मक सोच के साथ रचनात्मक कार्यों में जुड़ें युवा  – उच्च शिक्षा मंत्री

जयपुर -उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने कहा है कि युवा शक्ति मेहनत कर सकारात्मक सोच के साथ रचनात्मक कार्यों से जुड़े और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवा पीढ़ी का होगा।

उच्च शिक्षा मंत्री शनिवार को दौसा में राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में छात्र संघ कार्यालय व पुस्तकालय भवन एवं पं.नवल किशोर शर्मा पीजी कॉलेज परिसर में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन तथा नवस्वीकृत वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय के भवन के शिलान्यास समारोह में लोकार्पण एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करने के पश्चात् मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा गुणवत्ता व संस्कार युक्त हो तो विद्यार्थी जीवन में बड़े से बड़े लक्ष्य को अर्जित करने की राह बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्रायें पूरे वर्ष महाविद्यालय में नियमित उपस्थिति दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में गुणवत्तायुक्त शिक्षा के पाठ्यक्रम के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है।

श्री सराफ ने इस अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय का नाम संत सुंदरदास महाविद्यालय के नाम पर करने और स्नातक स्तर पर अंग्रेजी, हिन्दी संकाय, लेखा सांख्यिकी विषय अगले सत्र से प्रारंभ करने की घोषणा की तथा भूगोल संकाय एवं स्नातक महाविद्यालय बनाने के लिए बजट घोषणा में प्रावधान रखने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने पुस्तकालय के लिए एक लाख रुपये राशि की पुस्तकें शिक्षा विभाग से आवंटित करने की भी घोषणा की।

 उन्होंने राज्य सरकार द्वारा एक वर्ष की अवधि में अर्जित उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि वर्ष के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की वंचित पांच हजार ग्राम पंचायतों में उ.मा.विद्यालय स्वीकृत किये गये। प्रदेश के 138 राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई तथा अगले सत्र से सभी महाविद्यालय प्रवेश की इस ऑनलाइन व्यवस्था से जुड़ जायेंगे।

प्रदेश में तीन विश्वविद्यालय स्वीकृत किये गये, जिनमें भरतपुर, धौलपुर के छात्र-छात्राओं के लिए भरतपुर में महाराज बृज विश्वविद्यालय, अलवर में महाराणा भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय तथा शेखावटी विश्वविद्यालय शामिल हैं। इनके लिए भूमि चिन्हित एवं बजट आवंटन की कार्यवाही की जा चुकी है। अगले सत्र में ये विश्वविद्यालय शुरू हो जायेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के एक हजार 118 महाविद्यालयों में व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही की जा चुकी है। आगामी 6 माह की अवधि में सभी रिक्त पदों को भर दिया जायेगा तथा प्राचार्य एवं उप प्राचार्य की पदोन्निति कर प्रक्रिया 31 दिसम्बर तक पूरी की जावेगी।

समारोह को दौसा विधायक श्री शंकर शर्मा और जिला कलक्टर श्री मुक्तानन्द अग्रवाल ने भी संबोधित किया। महिला महाविद्यालय के प्राचार्य श्री शंकर लाल शर्मा ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह के अतिथि अतिरिक्त निदेशक कॉलेज शिक्षा श्री भगवान सहाय शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply