- September 16, 2016
सऊदी अरब में फंसे 450 राजस्थानी कामगार स्वदेश लौटे
जयपुर—सऊदी अरब में कारोबारी एवं आर्थिक संकट के कारण फंसे भारतीय कामगारों में शामिल करीब 450 राजस्थानी कामगार अभी तक सऊदी अरब से स्वदेश लौट चुके है। इन श्रमिकों को खाड़ी देशों से भारत सरकार की मदद से स्वदेश लाया गया है।
राज्य की प्रमुख आवासीय आयुक्त डॉ. सविता आनन्द ने बताया कि राजस्थानी कामगारों को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के निर्देश पर जद्दा से भारत लौटने पर नई दिल्ली स्थित आवासीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राजस्थान रोडवेज की विशेष बसों से गन्तव्य स्थानों पर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
इन कामगारों में अधिकांश श्रमिक राज्य के शेखावाटी क्षेत्र ,हनुमानगढ़ बीकानेर और जयपुर आदि इलाकों के निवासी है। अतिरिक्त आवासीय आयुक्त श्री विमल शर्मा ने बताया कि सभी राजस्थानी कामगारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक हजार रूपये की नगद राशि के साथ ही एयरपोर्ट से गन्तव्य स्थानों तक पहुॅचाने के साथ ही भोजन-पानी, रोडवेज बसों की टिकट और आवश्यकतानुसार दिल्ली में ठहराने की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जा रही है।