संस्थागत प्रसव के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करायें

संस्थागत प्रसव के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करायें

अम्बिकापुर—(छत्तीसगढ)—– कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर निर्देषित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिषत संस्थागत प्रसव के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराकर लोगों को संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूक करने व्यापक प्रचार-प्रसार किये जायें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने मितानिनों को आवष्यक निर्देष दिये जायें।

स्वास्थ्य केन्द्रों में मानव संसाधन की कमी दूर करने के निर्देष

कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्वीकृृत पद अनुसार पदस्थापना सूची तैयार कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवष्यक संसाधन उपलब्ध कराकर पर्याप्त संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी की पदस्थापना करने के निर्देष अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में संचालित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का सतत् निगरानी कर उनमें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिष्चित करायें। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में एएनएम की पदस्थापना पर जोर देते हुये प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम की पदस्थापना की सूची तैयार करने के निर्देष स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे को दिये।

केन्द्रों में शौचालय, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था सुनिष्चित करायें
कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने स्वास्थ्य केन्द्रों में शौचालय, पेयजल एवं विद्युत को बुनियादी आवष्यकता बताते हुये अधिकारियों को निर्देषित किया कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र में इन बुनियादी आवष्यकताओं की उपलब्धता सुनिष्चित करायें।

उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में पहुंच मार्ग नहीं बने हैं वहां मनरेगा के तहत पहुंच मार्ग निर्माण के लिए आवष्यक कार्य योजना तैयार करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र संचालन हेतु भवन निर्माण एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए संबंधित क्षेत्रों की स्थिति अनुसार कार्य योजना तैयार करें।

कुष्ठ रोग जांच हेतु चलाये अभियान
कलेक्टर ने जिले में कुष्ठ रोग उन्मूलन की दिषा में पहल करते हुये चिकित्सा अधिकारियों को डोर टू डोर जांच एवं सर्वे करने अभियान चलाने के निर्देष दिये। उन्होंने इस अभियान हेतु विषेषज्ञ अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम गठित कर योजना बनाने के निर्देष दिये।

महामारी की रोकथाम के लिए दिये निर्देष
कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों के साथ-साथ डायरिया, मलेरिया एवं अन्य बीमारियों के रोकथाम के लिए आवष्यक तैयारी करने के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।

उन्होंने मैनपाट विकासखण्ड में लोगो में बीमारियों एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विषेष अभियान चलाये जाने के निर्देष अधिकारियों को दिये। उन्होंने मितानिनों मेडिकल किट उपलब्ध कराने के साथ ही साथ उन्हें प्रषिक्षण दिलाये जाने अधिकारियों को निर्देषित किया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. पाण्डेय, डॉ. सुषील एक्का सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply