• August 4, 2015

संसद में राजस्थान : गैंस कनेक्शन के करीब 16 हजार आवेदन लंबित

संसद में राजस्थान :  गैंस कनेक्शन के करीब 16 हजार आवेदन लंबित

जयपुर -पाली के सांसद श्री पी.पी चौधरी द्वारा लोकसभा में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान में गैस कनेक्शन के 15हजार 569 आवेदन लंबित है। जिनका जल्द ही निस्तारण कर दिया जायेगा।

श्री प्रधान ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान में 362 ग्रामीण गैस वितरण केन्द्र स्थापित है जिनके माध्यम से सुचारू गैस आपूर्ति की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में देशभर में 19.0 एमएमटी एलपीजी की मांग है जिसकी स्वदेश स्तर पर पूर्ति केवल 10.2 एमएमटी है, शेष 8.8 एमएमटी आयात की जा रही है। ग्रामीण स्तर पर 4694 राजीव गांधी ग्रामीण गैस वितरण एजेन्सियां स्थापित की गई है, जिनके माध्यम से वर्तमान वित्तिय वर्ष में 163.44 लाख कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अभी भी देशभर में 37 लाख कनेक्शन के आवेदन लंबित है। जिसमें से राजस्थान के 15569 है। राजस्थान प्रदेश में 362 ग्रामीण गैस वितरण केन्द्र स्थापित है, जिनके माध्यम से गैस आपूर्ति की जा रही है।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply