• February 27, 2015

संसद में राजस्थान:रेल बजट: 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने के लिए आभार

संसद में राजस्थान:रेल बजट: 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने के लिए आभार

जयपुर- धौलपुर के सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु का रेल बजट में राजस्थान करौली-धौलपुर को जोडऩे वाली प्रस्तावित रेल लाईन धौलपुर-सरमथुरा-करौली -गंगापुर (146 किमी.) रेल लाईन की कार्यगति को बढ़ाने हेतु पिछले बजट की तुलना में 10 करोड़ रुपये की अधिक राशि स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया है।

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने पिछले माह ही इस बारे में रेल बजट में अधिक से अधिक बजट आवंटन का अनुरोध किया था। रेल मंत्री ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए पिछले बजट की तुलना में लगभग 3.5 गुना करके  (35 करोड़ रुपये) की राशि स्वीकृत की है ।

सांसद ने रेल बजट में रेल यात्रा में कोई किराया नही बढ़ाने,यात्री सुविधायें बढ़ाने जैसे – स्वच्छ रेल, आधुनिक रेल शौचालय, ऑनलाईन बुकिंग, यात्रियों की मदद के लिए  हेल्प लाईन नं. 138 एवं टोल फ्री नं. 182, महिलाओं की सुरक्षा के लिए  टोल फ्री नं. 182, अनारक्षित सीटों के टिकट  5 मिनट में प्राप्त करने के लिए की गई सुविधा, रेल्वे स्टेशनों का अपग्रेडिंग, रेल में मनचाहा भोजन प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन ई-केटरिंग सुविधा, स्वच्छ जल की सुविधा, बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्ति के लिए ऑनलाईन व्हीलचेयर आदि घोषणाओं का स्वागत किया है।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply