- July 5, 2018
संबल योजना में लापरवाही : दो रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त
सीधी—(विजय सिंह)—— मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना अंतर्गत सभी पात्र असंगठित श्रमिकों का पंजीयन अनिवार्यतः करना सुनिष्चित करने के कलेक्टर दिलीप कुमार के निर्देश के बावजूद जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत् ग्राम पंचायत बरम्बाबा एवं बेंदुआ के ग्राम सहायकों द्वारा लापरवाही बरतने के आरोप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी हलघर मिश्रा ने उनकी संविदा सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत बरमबाबा के ग्राम रोजगार सहायक राजेष्वर जैसवाल एवं ग्राम पंचायत बेंदुआ के ग्राम रोजगार सहायक अजय कुमार मिश्रा को निरंतर लैखिक एवं मौखिक निर्देष देने के बावजूद भी असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के कार्य में लापरवाही बरती गयी जिसके कारण कई पात्र श्रमिक आज भी पंजीयन से वंचित हैं। पंजीयन नहीं होने के कारण कई हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि ग्राम बेंदुआ की सुषमा तिवारी के पति शैलेन्द्र तिवारी ने दिनांक 16.04.2018 को असंगठित श्रमिक के पंजीयन के लिए आवेदन किया था, किन्तु रोजगार सहायक द्वारा उसके पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की गयी।
श्री शैलेन्द्र तिवारी का दिनांक 07.06.2018 को आकस्मिक निधन हो गया, किन्तु पंजीयन के अभाव में पात्रता होने के बावजूद भी शासन द्वारा दी जाने वाली राषि से उनकी आश्रित पत्नी वंचित रह गईं।
संपर्क—
स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी