• June 18, 2018

संपर्क – समर्थन अभियान व्यापारियों से रूबरू

संपर्क –  समर्थन अभियान व्यापारियों से रूबरू

बहादुरगढ़———- भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने केंद्र सरकार के चार वर्ष सफलतम ढंग से पूरे होने पर शहर की अनाज मंडी में संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत व्यापारी वर्ग से मुलाकात की।
18 MLA BHg
उन्होंने व्यापारियों से हुई बातचीत में केद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं को दर्शाती चार साल की उपलब्धियों भरी बुकलेट भी वितरित की। अनाज मंडी परिसर में पहुंचने पर विधायक कौशिक का अभिनंदन किया गया और उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की।

विधायक कौशिक ने व्यापारियों से रूबरू होते हुए कहा कि आज व्यापारियों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार हुआ है और व्यापारी वर्ग के हितों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से कल्याणकारी योजनाओं को लागू करते हुए लाभांवित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, मुद्रा बैंक योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य सुविधाएं हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से क्रियांवित की हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को आधारभूत ढांचागत सविधाएं प्रदान करने के साथ ही नई महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लागू करने का काम इन चार सालों में भाजपा सरकार की ओर से किया गया है।

सड़क व परिवहन नीति की सराहना करते हुए विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने बुनियादी ढंाचा मजबूत करने के क्रम में सड़क निर्माण योजना में अभूतपूर्व सुधार किए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जहां पर्यावरण सुरक्षा के प्रति सरकार अपना दायित्व निभा रही है वहीं सार्वजनिक वितरण प्रणाली भी सर्वश्रेष्ठ है।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकायात्मक बदलाव आया है और साफ नीयत के साथ निस्वार्थ भाव से हर आमजन मानस को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनसेवा को समर्पित सरकार है जिसमें व्यापारियों को भय मुक्त वातावरण प्रदान किया है।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, सेठ मुरारी लाल काठमंडी वाले, प्रधान प्रदीप, ईश्वर गोयल, संजय बंसल, बिजेंद्र गोयल, दीपक गर्ग, सुरेश ग्रवाल, पवन गर्ग, राजू, कृष्ण चंद्र, रामकुमार सैनी, कैप्टन बलवान खत्री, नरेश गौड़ सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply