संदेश शब्द जाल का -स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार और सुराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार

संदेश शब्द जाल का -स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार और   सुराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार

नई दिल्‍ली : 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों संबोधनः-narendra-modi-at-red-fort

— हमें न्यू इंडिया का संकल्प लेकर देश को आगे लेकर जाना है.

–भारत में सब एक बराबर हैं. एक साथ आकर ही हम बदलाव ला सकते हैं.

— देश भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं, चंपारण सत्याग्रह की 100वीं और गणेश उत्सव की 125वीं सालगिरह मना रहा है.

*** जम्मू कश्मीर***

— कश्‍मीर समस्‍या के हल के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

— कश्‍मीर के लोगों को गले लगाने से ही इस समस्‍या का समाधान निकलेगा.

— कश्मीर समस्‍या का समाधान सरकार के साथ हर आदमी का काम है.

— कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाएंगे, इसको लेकर हम प्रतिबद्ध हैं.

— ‘न गाली से समस्या सुलझने वाली है, ना गोली से सुलझने वाली है, समस्या
सुलझने वाली है गले लगाने से.

— इस संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं.’

मुट्ठीभर अलगाववादी नए फैसले लेते हैं

— मुट्ठीभर अलगाववादी नए फैसले लेते हैं, पैंतरे करते हैं.

— आतंकवाद के खिलाफ नर्मी नहीं बरती जाएगी.

— बार-बार हमने कहा है कि आप मुख्य धारा में आइए.

— हमारे सुरक्षा बलों के प्रयास से बड़ी मात्रा में नौजवानों ने सरेंडर किया मुख्यधारा से जुड़ने की कोशिश की.

— आज भारत सरकार ऐसी वेबसाइट लॉन्च कर रही है, जिसमें गैलेंट्री अवार्ड पाने वालों के लिए पोर्टल शुरू किया जा रहा है.

**** गोरखपुर हादसा पूरा देश पीड़ितों के साथ***

— लोगों से तंत्र चले ऐसा लोकतंत्र न्यू इंडिया की पहचान बने.ऐसा न्यू इंडिया चाहते हैं.

–स्वराज्य जन्मसिद्ध अधिकार है, लोकमान्य तिलक ने कहा था.

–नए इंडिया में सुराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है नारा होना चाहिए.

–स्वराज्य से सुराज्य की ओर बढ़ना चाहिए. सब्सिडी छोड़ना, नोटबंदी हर फैसले में

–देशवासियों ने धैर्य दिखाया, विश्वास जताया.

–आज भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने में हम सफल हो रहे हैं.”

–आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं.

–तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाएं आगे आईं.

— सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया ने देश का लोहा माना है.

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply