संजय गांधी जैविक उद्यान्न एहतियात के तौर पर बंद- उपमुख्यमंत्री

संजय गांधी जैविक उद्यान्न एहतियात के तौर पर बंद- उपमुख्यमंत्री

बर्डफ्लू वायरस से 16 से 20 दिसम्बर के बीच 6 मोरों की मौत
******************************************
पटना ——— बर्डफ्लू वायरस से 16 से 20 दिसम्बर के बीच 6 मोर के मर जाने के बाद एहतियात के तौर पर संजय गांधी जैविक उद्यान्न को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि उद्यान्न के अंदर जितने पिंजड़े हैं और पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने के बाद जांचोपरांत पुनः उद्यान्न को खोलने का निर्णय लिया जायेगा। आम दर्शकों से अपील करते हुए श्री मोदी ने कहा कि नए साल के मौके पर अग्रिम टिकट बुक करा चुके दर्शकों के टिकट को विस्तारित करने या रिफंड की व्यवस्था की जायेगी।

श्री मोदी ने कहा कि 5 दिन के अंदर मृत पाए गए 6 मोरों का पोस्टमार्टम पटना में कराने के बाद उसके ‘कारकस’ की जांच भोपाल में कराई गई जिसमें मृत्यु का कारण बर्ड फ्लू का एच-5 एन-1 वायरस पाया गया। इस वायरस का बाघ, जेबरा और तेन्दुआ आदि में भी फैलने का खतरा रहता है।

इसलिए तत्काल प्रभाव से उद्यान्न को बंद कर सभी पिंजड़े और पूरे क्षेत्र को फार्मालीन को पानी में मिला कर चूने के साथ छिड़काव करने का निर्णय लिया गया है। सेनेटाइज करने के बाद पूरे उद्यान्न की जांच कराई जायेगी और वायरस नहीं पाए जाने के बाद उद्यान्न को आम लोगों के लिए खोलने का निर्णय लिया जायेगा।

उन्होंने क्रिसमस और नए साल के मौके पर होने वाली असुविधा के बाबत दर्शकों से अपील की कि जैसे ही स्थिति सामान्य होगी उद्यान्न को खोल दिया जायेगा। इस दौरान अग्रिम टिकट बुक करा चुके दर्शक चाहे तो अपनी टिकट को विस्तारित या रिफंड करा सकते हैं।

Related post

31 वर्षीय भारतीय को सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए कई बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में जेल

31 वर्षीय भारतीय को सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए कई बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के…

अमेरिका में एक 31 वर्षीय भारतीय को सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए कई बच्चों का यौन…
चुनाव  आयोग द्वारा रजिस्टर्ड  *जय हिन्द नेशनल पार्टी* के बिहार अध्यक्ष*: डॉ  प्रभात कुमार श्रीवास्तव (न्याय मित्र) अधिवक्ता और पूर्व पुलिस अधिकारी

चुनाव आयोग द्वारा रजिस्टर्ड *जय हिन्द नेशनल पार्टी* के बिहार अध्यक्ष*: डॉ  प्रभात कुमार श्रीवास्तव (न्याय…

डॉ  प्रभात कुमार श्रीवास्तव (न्याय मित्र) अधिवक्ता और पूर्व पुलिस अधिकारी , *जय हिन्द नेशनल पार्टी…
Chet GTP और घिबली स्टाइल जैसी नई तकनीकों के पीछे पागल

Chet GTP और घिबली स्टाइल जैसी नई तकनीकों के पीछे पागल

आजकल पूरी दुनिया Chet GTP और घिबली स्टाइल जैसी नई तकनीकों के पीछे पागल हो रही…

Leave a Reply